ओडिशा में कोरोना वायरस के 1379 नए मरीजों की पुष्टि

By भाषा | Updated: April 11, 2021 15:40 IST2021-04-11T15:40:33+5:302021-04-11T15:40:33+5:30

1379 new coronia virus confirmed in Odisha | ओडिशा में कोरोना वायरस के 1379 नए मरीजों की पुष्टि

ओडिशा में कोरोना वायरस के 1379 नए मरीजों की पुष्टि

भुवनेश्वर, 11 अप्रैल ओडिशा में रविवार को कोरोना वायरस के 1379 नए मरीजों की पुष्टि हुई, जो इस साल एक दिन में आने वाले सबसे ज्यादा मामले हैं। इसके बाद कुल मामले 3,49,561 हो गए हैं।

तटीय राज्य में लगातार तीन दिनों से एक हजार से अधिक मामले आ रहे हैं। शुक्रवार को 1282 और शनिवार को 1374 नए मामले आए थे।

स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि रविवार को रिपोर्ट हुए नए मामलों में से 808 पृथक केंद्रों से हैं जबकि 571 संक्रमित संपर्कों का पता लगाने के दौरान मिले।

सुंदरगढ़ जिले में सबसे ज्यादा 317 मामले आए।

शनिवार से किसी भी संक्रमित की मौत नहीं होने से मृतक संख्या 1926 पर स्थिर है।

ओडिशा में अब 7979 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं, जबकि 3,39,603 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

इस बीच, एक अधिकारी ने बताया कि ओडिशा में सरकार ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के साथ लगती अपनी सीमा सील कर दी और अंतरराज्यीय सीमा पर गश्त तेज कर दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1379 new coronia virus confirmed in Odisha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे