दिल्ली में कोरोना वायरस के 131 नए मामले, 16 लोगों की मौत
By भाषा | Updated: June 14, 2021 16:05 IST2021-06-14T16:05:39+5:302021-06-14T16:05:39+5:30

दिल्ली में कोरोना वायरस के 131 नए मामले, 16 लोगों की मौत
नयी दिल्ली, 14 जून दिल्ली में सोमवार को 22 फरवरी के बाद से कोविड-19 के सबसे कम 131 नये मामले सामने आये तथा 16 मरीजों की मौत हुई। यहां संक्रमण दर घटकर 0.22 फीसद रह गयी है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।
दिल्ली में 22 फरवरी को संक्रमण के 128 मामले सामने आए थे। संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे में मरने वालों की संख्या भी पांच अप्रैल के बाद सबसे कम है, तब कोविड-19 के कारण यहां 15 लोगों की मौत हुई थी।
लगातार दो हफ्ते से संक्रमण दर एक फीसदी से भी कम रहने के कारण रविवार को दिल्ली सरकार ने रेस्तरां और साप्ताहिक बाजारों पर 14 जून से आंशिक छूट देने की घोषणा की थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।