कुशीनगर हादसाः ड्राइवर की लापरवाही से चली गई 13 मासूम बच्चों की जान, सीएम योगी ने लिया हालात का जायजा

By आदित्य द्विवेदी | Published: April 26, 2018 08:10 AM2018-04-26T08:10:41+5:302018-04-26T12:05:41+5:30

हादसे की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि घायलों की हर संभव सहायता के निर्देश दे दिए गए हैं।

13 school students dead after the vehicle they were travelling in collided with a train at an unmanned crossing in Kushinagar | कुशीनगर हादसाः ड्राइवर की लापरवाही से चली गई 13 मासूम बच्चों की जान, सीएम योगी ने लिया हालात का जायजा

कुशीनगर हादसाः ड्राइवर की लापरवाही से चली गई 13 मासूम बच्चों की जान, सीएम योगी ने लिया हालात का जायजा

कुशीगनर, 26 अप्रैलः उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के दुदही बहपुरवा रेलवे क्रासिंग पर एक दर्दनाक हादसे में 13 स्कूली बच्चों की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब मानवरहित रेलवे क्रासिंग पर स्कूली बच्चों से भरी वैन पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वैन में कुल 18 बच्चे सवार थे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया है।

योगी आदित्यनाथ ने बताया, 'हादसे में 13 छात्रों की मौत हो गई और चार गंभीर रूप से घायल हैं। सभी को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। मैंने रेल मंत्री से बात करके सभी मानवरहित रेलवे क्रासिंग पर लोग तैनात किए जाने के तरीकों पर चर्चा की है।'


रेलवे ने बयान जारी करके हादसे के लिए वैन के ड्राइवर को जिम्मेदार ठहराया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मताबिक ड्राइवर ईयरफोन लगाकर गाने सुन रहा था और ट्रेन का हॉर्न नहीं सुन सका। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक योगी आदित्यनाथ घटनास्थल का दौरा करेंगे। रेलमंत्री पीयूष गोएल ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है।

यह भी पढ़ेंः- मानवरहित रेलवे क्रासिंग पर 30 सेकेंड की जल्दबाजी से जा सकती है जान, बच गए तो होगी जेल!

घटनास्थल पर पहुंचे अभिभावकों का रो-रोकर बुरा हाल है। सुबह मासूम बच्चों को स्कूल जाने के लिए बड़े शौक से तैयार किया। उस वक्त कहां सोचा होगा कि ये काल के गाल में समा जाएंगे। 18 स्कूली बच्चों से भरी बस दुदही बहपुरवा रेलवे क्रासिंग पर पहुंची ही थी कि सिवान से गोरखपुर जा रही 55075 पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मानवरहित रेलवे क्रासिंग है और वैन ड्राइवर ने ट्रेन की ओर ध्यान नहीं दिया। स्कूली वैन ट्रेन से टकराकर छितरा गई। यूनिफॉर्म में बच्चों की लाशें निकालते वक्त हर कोई रो पड़ा।


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट किया, 'कुशीनगर जिले में हुए दुर्भाग्यपूर्ण ट्रेन दुर्घटना में स्कूली बच्चों की मृत्यु पर गहरा दुःख पंहुचा। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिजनों को संबल देने की प्रार्थना करता हूँ। दुर्घटना से प्रभावित लोगों के समुचित इलाज की व्यवस्था कराने व हर सम्भव मदद करने के निर्देश दिए हैं।'


एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) ने कहा कि स्कूली वैन में कुल 18 बच्चे सवार थे जिसमें से 11 की मौत हो गई है। सात  गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों की हालत देखते हुए मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

Web Title: 13 school students dead after the vehicle they were travelling in collided with a train at an unmanned crossing in Kushinagar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे