पीएलएफआई के एरिया कमांडर समेत 13 नक्सली गिरफ्तार, झारखंड चुनाव में बाधा डालने की थी साजिश

By भाषा | Published: November 14, 2019 03:54 AM2019-11-14T03:54:51+5:302019-11-14T03:54:51+5:30

रांची-खूंटी के पुलिस उपमहानिरीक्षक अमोल वेणुकान्त होमकर ने बताया कि लाख रुपये के ईनामी एरिया कमांडर अखिलेश गोप सहित 13 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।

13 Maoists arrested, including PLFI area commander, conspired to obstruct Jharkhand elections | पीएलएफआई के एरिया कमांडर समेत 13 नक्सली गिरफ्तार, झारखंड चुनाव में बाधा डालने की थी साजिश

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsये सभी नक्सली रंगदारी लेने, अपहरण समेत अनेक आपराधिक मामलों में वांछित थे। रांची और खूंटी के इलाकों में दूसरे और तीसरे दौर में मतदान होने हैं। 

रांची और खूंटी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में छापेमारी कर दोनों जिलों के सीमावर्ती नगड़ी और खूंटी के जंगली इलाके से पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट नामक नक्सली संगठन के एक लाख रुपये के ईनामी एरिया कमांडर अखिलेश गोप समेत 13 नक्सलियों को धर दबोचा और उनके पास से बड़ी मात्रा में एकत्रित हथियार और गोलाबारूद बरामद किये।

रांची-खूंटी के पुलिस उपमहानिरीक्षक अमोल वेणुकान्त होमकर ने बुधवार शाम यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि रांची पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के एक लाख रुपये के ईनामी एरिया कमांडर अखिलेश गोप सहित 13 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार नक्सलियों में अखिलेश के अलावा धरम कुमार महतो, उत्तम महतो,बिरसा तिर्की, संग्राम तिर्की, भांकर महतो, पवन महतो, राजकुमार महतो, संदीप धान,ईशु मुंडा, अमित धान, विनोद सांगा और सोमा कच्छप शामिल है। इन सभी के पास से दो पिस्तौल, दो देसी कट्टे, दो दर्जन गोलियां, 24 मोबाइल, दो स्कॉर्पियो, एक स्विफ्ट कार, एक बाइक और पीएलएफआई के दो पर्चे बरामद किये गये हैं।

ये सभी नक्सली रंगदारी लेने, अपहरण समेत अनेक आपराधिक मामलों में वांछित थे। पुलिस उपमहानिरीक्षक ने कहा कि इनकी गिरफ्तारी से पीएलएफआई को बड़ा झटका लगा है और उनके एक गुट का पूरा सफाया ही हो गया है। इससे आगामी विधानसभा चुनावों में व्यवधान डालने की उनकी साजिश भी विफल हो गयी है। रांची और खूंटी के इलाकों में दूसरे और तीसरे दौर में मतदान होने हैं। 

Web Title: 13 Maoists arrested, including PLFI area commander, conspired to obstruct Jharkhand elections



Keep yourself updated with updates on Jharkhand Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/jharkhand.