पंजाब चुनाव में 13 डॉक्टरों ने मारी बाजी, बढ़ी स्वास्थ्य सेवाओं के मजबूत होने की उम्मीद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 13, 2022 05:18 PM2022-03-13T17:18:04+5:302022-03-13T17:23:24+5:30

पंजाब चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद 'आप' से जुड़े डॉक्टर विधायकों ने कहा कि पंजाब के लोगों ने बदलाव के लिए वोट किया है और उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है, ऐसे में उनकी प्राथमिकता इस राज्य के स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्रों को बदलाव लाना होगा।

13 doctors have won in Punjab elections, hope of strengthening of health services increased | पंजाब चुनाव में 13 डॉक्टरों ने मारी बाजी, बढ़ी स्वास्थ्य सेवाओं के मजबूत होने की उम्मीद

पंजाब चुनाव में 13 डॉक्टरों ने मारी बाजी, बढ़ी स्वास्थ्य सेवाओं के मजबूत होने की उम्मीद

Highlightsपंजाब में सरकार बनाने वाली आम आदमी पार्टी के चुने गए विधायकों में से 10 डॉक्टर हैंवहीं कांग्रेस, शिरोमणी अकाली दल और बसपा से भी एक-एक डॉक्टर विधायक चुने गए हैंपंजाब विधानसभा के लिए चुने गए 13 डॉक्टरों में से दो महिला डॉक्टर्स एमएलए भी शामिल हैं

चंडीगढ़:पंजाब विधानसभा चुनाव में इस बार 13 डॉक्टरों ने जीत दर्ज की है, जिससे राज्य के स्वास्थ्य ढांचे में बदलाव की संभावना व्यक्त की जा रही है।

पंजाब में सरकार बनाने वाली आम आदमी पार्टी के चुने गए विधायकों में से 10 डॉक्टर हैं। इस कारण से उम्मीद की जा रही है कि राज्य के स्वास्थ्य सेवाओं में काफी नये परिवर्तन और सुधार हो सकते हैं।

इस मामले में 46 साल के नेत्र चिकित्सक डॉक्टर बलजीत कौर ने कहा, ''मुझे लगता है कि जिस तरह से आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में विभिन्न क्षेत्रों, विशेष रूप से स्वास्थ्य क्षेत्र में काम किया है। उसने डॉक्टरों के बीच विश्वास बढ़ा है। पंजाब में 'आप' की जीत से डॉक्टरों में गजब का उत्साह है और वह भी दिल्ली की तरह पंजाब में भी सुधार चाहते थे।''

डॉक्टर कौर ने कहा, ''हमें लगा कि अगर हमारे पास पंजाब में उचित बुनियादी ढांचा होता तो हम मरीजों को बेहतर सुविधाएं दे सकते हैं। मैं सरकारी नौकरी कर रही थी और वहां जो कमियां देखीं, उन्हें अब हम सुधारेंगे।''

मलोट विधानसभा सीट से आप उम्मीदवार बलजीत कौर ने शिरोमणि अकाली दल के हरप्रीत सिंह को 40,261 मतों के बड़े अंतर से हराया है। राज्य विधानसभा के लिए चुने गए 13 डॉक्टरों में से दो महिला चिकित्सक हैं, जिनमें एक मलोट से बलजीत कौर हैं और दूसरी मोगा से डॉक्टर अमनदीप कौर अरोड़ा हैं।

दोनों ही महिला डॉक्टरों ने 'आप' के टिकट पर चुनावी जीत दर्ज की है। वहीं कांग्रेस, शिरोमणी अकाली दल और बसपा से भी एक-एक डॉक्टर विधायक चुने गए हैं।

चिकित्सा क्षेत्र से संबंध रखने वाले आप विधायकों ने कहा कि दिल्ली में पार्टी की कार्यप्रणाली को देखते हुए पंजाब के स्वास्थ्य ढांचे में खासा सुधार होने वाला है।

दिल्ली में आम आदमी पार्टी को मोहल्ला क्लीनिक जैसी विभिन्न सार्वजनिक स्वास्थ्य पहल शुरू करने का श्रेय दिया जाता है। आप से जुड़े डॉक्टर विधायकों ने कहा कि पंजाब के लोगों ने बदलाव के लिए वोट किया है और उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है, ऐसे में उनकी प्राथमिकता इस राज्य के स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्रों को बदलाव लाना होगा।

चमकौर साहिब सीट से निवर्तमान मुख्यमंत्री और तीन बार के विधायक चरणजीत सिंह चन्नी को हराने वाले नेत्र शल्य चिकित्सक चरणजीत सिंह ने न्यूज एजेंसी भाषा से कहा कि पंजाब की स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने की जरूरत होगी। उन्होंने कहा, ''हमें स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे को बढ़ाने की जरूरत है।''

Web Title: 13 doctors have won in Punjab elections, hope of strengthening of health services increased

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे