विदेशों में काम पर लौट रहे 129 प्रवासी भारतीयों ने ऋषिकेश में लगवाया कोविशील्ड
By भाषा | Updated: August 2, 2021 19:57 IST2021-08-02T19:57:59+5:302021-08-02T19:57:59+5:30

विदेशों में काम पर लौट रहे 129 प्रवासी भारतीयों ने ऋषिकेश में लगवाया कोविशील्ड
ऋषिकेश (उत्तराखंड), दो अगस्त ऋषिकेश और उसके समीपवर्ती क्षेत्रों से विदेशों में काम पर लौटने का सिलसिला शुरू होने के बाद 17 जुलाई से सोमवार तक कुल 129 प्रवासी भारतीय कोविड रोधी टीका कोविशील्ड लगवा चुके हैं।
ऋषिकेश में कोविड टीकाकरण के नोडल अधिकारी डॉ संतोष कुमार पंत ने सोमवार को बताया कि रोजाना औसतन 15 से 20 प्रवासी भारतीय केवल कोविशील्ड टीका लगवाने की मांग कर रहे हैं और उनका कहना है कि विदेशों से आ रहे वर्क वीजा औऱ अन्य प्रपत्रों में केवल कोविशील्ड से पूर्ण टीकाकरण की अनिवार्यता मांगी जा रही है।
डॉक्टर पंत ने बताया कि पहले प्रवासी भारतीयों को कोविशील्ड टीके के लिए देहरादून जाना पड़ रहा था, लेकिन अब ऋषिकेश उप जिला अस्पताल में यह सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि 17 जुलाई से सोमवार तक 129 प्रवासी भारतीयों ने यहां कोविशील्ड टीके की खुराकें ली हैं।
यहां कोविशील्ड टीका लगवाने आए ऋषिकेश के श्यामपुर क्षेत्र की भट्टा कॉलोनी के अमर सिंह ने बताया कि उनके पास 1998 से ही इटली का स्थाई वर्क वीजा है लेकिन महामारी की दूसरी लहर में रेस्तरां बन्द होने के कारण मार्च में उन्हें भारत जाने को कह दिया गया। अब फिर उन्हें इटली वापसी की अनुमति मिली है, लेकिन अनिवार्य शर्त है कि उन्हें कोविशील्ड की दोनों खुराक लेने का सरकारी प्रमाण पत्र दिखाने पर ही यात्रा की अनुमति होगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।