मिजोरम में कोविड-19 के 1,257 नए मामले, तीन रोगियों की मौत

By भाषा | Published: September 24, 2021 05:27 PM2021-09-24T17:27:50+5:302021-09-24T17:27:50+5:30

1,257 new cases of Kovid-19 in Mizoram, three patients died | मिजोरम में कोविड-19 के 1,257 नए मामले, तीन रोगियों की मौत

मिजोरम में कोविड-19 के 1,257 नए मामले, तीन रोगियों की मौत

आइजोल, 24 सितंबर मिजोरम में कोविड-19 के 1,257 नश्कले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 85,366 हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि नये मामलों की संख्या कल की तुलना में 37 कम है। पिछले 24 घंटे में तीन और रोगी की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 281 हो गई। अधिकारी ने बताया कि नए रोगियों में कम से कम 252 बच्चे हैं।

उन्होंने बताया कि संक्रमण के सबसे ज्यादा 897 मामले आइजोल जिले से सामने आए हैं। मिजोरम में अब 15,752 रोगियों का उपचार चल रहा है जबकि 69,333 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

राज्य में इस सक्रमण से उबर आने वाले लोगों की दर 81.21 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 0.32 प्रतिशत है। राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर लालजवामी ने बताया कि बृहस्पतिवार तक 6.76 लाख लोगों को टीके की खुराक दी जा चुकी है, जिनमें से चार लाख लोगों को दोनों खुराक मिली है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1,257 new cases of Kovid-19 in Mizoram, three patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे