जनरल कोटा बिल राज्यसभा में पास होने पर पीएम मोदी ने जताई खुशी, बोले- सामाजिक न्याय की जीत

By पल्लवी कुमारी | Published: January 9, 2019 11:28 PM2019-01-09T23:28:20+5:302019-01-09T23:28:20+5:30

राज्यसभा ने करीब 10 घंटे तक चली बैठक के बाद संविधान (124 वां संशोधन), 2019 विधेयक को सात के मुकाबले 165 मतों से मंजूरी दे दी गई।लोकसभा ने इस विधेयक को ही मंजूरी दी थी। जहां मतदान में 3 के मुकाबले 323 मतों से लोकसभा की मंजूरी मिल गयी थी।  

124th constitution amendment bill passed-in rajya sabha pm Narendra modi said victory for social justice | जनरल कोटा बिल राज्यसभा में पास होने पर पीएम मोदी ने जताई खुशी, बोले- सामाजिक न्याय की जीत

जनरल कोटा बिल राज्यसभा में पास होने पर पीएम मोदी ने जताई खुशी, बोले- सामाजिक न्याय की जीत

सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को शिक्षा एवं रोजगार में 10 प्रतिशत आरक्षण देने के प्रावधान वाले ऐतिहासिक संविधान संशोधन विधेयक को बुधवार को संसद की मंजूरी मिल गयी। 

राज्यसभा में बिल पास होने पर पीएम मोदी ट्वीट कर इसे एक ऐतिहासिक फैसला बताया है और खुशी जाहिर की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रसन्नता जताते हुए ट्वीट किया, 'राज्यसभा द्वारा 124वां संविधान संशोधन बिल 2019 पास किए जाने से खुश हूं। बिल को मिले व्यापक समर्थन को देखकर काफी प्रसन्नता हुई।' 


एक बाद तीन ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा, दन में इस पर काफी जीवंत बहस भी देखने को मिली, जहां कई सदस्यों ने अपनी व्यावहारिक राय रखी।


पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'संविधान संशोधन बिल 2019 का संसद के दोनों सदनों में पास होना सामाजिक न्याय की जीत है। इससे हमारी युवा शक्ति को अपना कौशल दिखाने के लिए व्यापक कैनवास और भारत के बदलाव की दिशा में योगदान सुनिश्चित होगा।' 


राज्यसभा ने करीब 10 घंटे तक चली बैठक के बाद संविधान (124 वां संशोधन), 2019 विधेयक को सात के मुकाबले 165 मतों से मंजूरी दे दी। इससे पहले सदन ने विपक्ष द्वारा लाए गए संशोधनों को मत विभाजन के बाद नामंजूर कर दिया। लोकसभा ने इस विधेयक को ही मंजूरी दी थी। जहां मतदान में 3 के मुकाबले 323 मतों से लोकसभा की मंजूरी मिल गयी थी।  

Web Title: 124th constitution amendment bill passed-in rajya sabha pm Narendra modi said victory for social justice

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे