अरुणाचल में कोविड-19 के 123 नए मामले, बंगाल चुनाव ड्यूटी से लौटे सात सुरक्षाकर्मी भी शामिल

By भाषा | Published: April 28, 2021 11:36 AM2021-04-28T11:36:27+5:302021-04-28T11:36:27+5:30

123 new cases of Kovid-19 in Arunachal, seven security personnel returned from Bengal Election Duty also included | अरुणाचल में कोविड-19 के 123 नए मामले, बंगाल चुनाव ड्यूटी से लौटे सात सुरक्षाकर्मी भी शामिल

अरुणाचल में कोविड-19 के 123 नए मामले, बंगाल चुनाव ड्यूटी से लौटे सात सुरक्षाकर्मी भी शामिल

ईटानगर, 28 अप्रैल अरुणाचल प्रदेश में 15 सुरक्षा कर्मियों सहित कुल 123 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिन्हें मिलाकर राज्य में अबतक 17,898 मामले आ चुके हैं।

राज्य के निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ.लोबसांग जाम्पा ने बताया कि नए मामलों में 13 को छोड़ बाकी में कोई लक्षण नहीं हैं

उन्होंने बताया कि सेना के आठ और इंडिया रिजर्व बटालियन (आईआरबी) के सात जवानों के भी संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जबकि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) का एक कर्मी भी कोरोना वायरस की चपेट में है।

डॉ.जॉम्पा ने बताया कि आईआरबी के संक्रमित जवान पश्चिम बंगाल में चुनाव ड्यूटी कर लौटे थे।

उन्होंने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में 819 उपचाराधीन मरीज हैं जबकि अबतक 58 मरीजों की राज्य में मौत हुई है।

अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को कम से कम 28 मरीज ठीक हुए जिन्हें मिलाकर राज्य में अबतक संक्रमण मुक्त हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 17,021 हो गई है।

राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 95.10 प्रतिशत है जबकि संक्रमण दर 4.57 प्रतिशत है।

राज्य टीकाकरण अधिकारी दिमोंग पाडुंग के मुताबिक अबतक राज्य में 2,24,724 लोगों का टीकाकरण हुआ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 123 new cases of Kovid-19 in Arunachal, seven security personnel returned from Bengal Election Duty also included

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे