अनुच्छेद 35 ए हटाये जाने की अफवाहों पर कश्मीर में झड़पों में 12 घायल 

By भाषा | Published: August 28, 2018 04:09 PM2018-08-28T16:09:28+5:302018-08-28T16:09:28+5:30

अनुच्छेद 35 ए हटाये जाने की अफवाहों पर कश्मीर में झड़पों में 12 घायल 

12 wounded in clashes in Kashmir on rumors of Article 35A removal | अनुच्छेद 35 ए हटाये जाने की अफवाहों पर कश्मीर में झड़पों में 12 घायल 

अनुच्छेद 35 ए हटाये जाने की अफवाहों पर कश्मीर में झड़पों में 12 घायल 

श्रीनगर, 27 अगस्त (भाषा) अनुच्छेद 35ए को हटाए जाने संबंधी अफवाहों के बाद कश्मीर में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच संघर्ष की घटनाएं हुईं जिनमें कम से कम 12 लोग घायल हो गये । 

घाटी के कई स्थानों पर स्वतःस्फूर्त बंद देखने को मिला।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आज इन झड़पों में कम से कम 12 लोग घायल हो गए।

जम्मू कश्मीर के नागरिकों को विशेषाधिकार देने वाले अनुच्छेद 35 ए को उच्चतम न्यायालय में कानूनी चुनौती दी गयी है।

मीडिया में रिपोर्ट आई थीं कि उच्चतम न्यायालय अनुच्छेद 35ए को चुनौती देने वाली याचिका पर आज सुनवाई करने वाली है जिसके बाद घाटी के अनेक हिस्सों में लोग सड़कों पर उतर आए।

अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाबलों पर पथराव किया जिसके बाद कुछ स्थानों पर प्रदर्शन उग्र हो गया। 

सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। कुछ स्थानों पर पैलेट गन का भी इस्तेमाल किया गया। 

जिन स्थानों पर प्रदर्शन हुए उनमें शहर के अनेक हिस्से, अनंतनाग, पुलवामा,शोपियां,बड़गाम, सोपोर और गांदरबल शामिल हैं।

अधिकारी ने बताया, ‘‘जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर सहित घाटी के कई स्थानों पर स्वत: स्फूर्त बंद देखा गया।’’ 

उन्होंने कहा कि लाउडस्पीकरों से घोषणाएं की गयीं कि अनुच्छेद 35ए को हटा दिया गया है और लोगों से बंद करने और विरोध में बाहर आने की अपील की गयी।

इसबीच पुलिस ने एक बयान जारी करके लोगों से शांत रहने और अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है।

बयान में कहा गया, ‘‘मीडिया के कुछ वर्ग ने अनुच्छेद 35ए के संबंधित खबरें फैलाईं। इन खबरों को आधारहीन बताते हुए खारिज किया जाता है। लोगों से शांत रहने और अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की जाती है। अंतिम सुनवाई 31 अगस्त को होगी।’’ 

Web Title: 12 wounded in clashes in Kashmir on rumors of Article 35A removal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे