हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमण के 12 नए मामले
By भाषा | Updated: September 10, 2021 21:10 IST2021-09-10T21:10:04+5:302021-09-10T21:10:04+5:30

हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमण के 12 नए मामले
चंडीगढ़, 10 सितंबर हरियाणा में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12 नए मामले सामने आने के साथ कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 7,70,626 हो गई।
स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया है कि बीते 24 घंटों में राज्य में किसी भी संक्रमित व्यक्ति की मौत नहीं हुई है, लिहाज़ा मृतक संख्या 9,686 पर स्थिर है।
इसमें बताया गया है कि छह मामले गुड़गांव से हैं जबकि अंबाला जिले में तीन मामले सामने आए।
राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या घट कर 213 रह गई है। बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में 7,60,383 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। राज्य में संक्रमण मुक्त होने की दर 98.67 फीसदी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।