पुडुचेरी में कोरोना वायरस के 12 नए मामले
By भाषा | Published: December 7, 2021 12:02 PM2021-12-07T12:02:14+5:302021-12-07T12:02:14+5:30
पुडुचेरी, सात दिसंबर पुडुचेरी में मंगलवार को कोविड-19 के 12 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,29,105 पर पहुंच गयी है।
नए मामलों की पहचान 2,729 नमूनों की जांच के बाद की गयी और इनमें से 11 मामले पुडुचेरी और एक यनम में आया। यनम में एक और मरीज की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,876 हो गयी है।
पुडुचेरी में कोविड-19 के 229 मरीज उपचाराधीन हैं। इनमें से 55 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं और बाकी 174 मरीज घर में पृथक-वास में हैं। पिछले 24 घंटों में 32 लोग कोविड-19 से उबर गए हैं और संक्रमण मुक्त हो चुके लोगों की कुल संख्या 1,27,000 हो गयी है।
स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 19.98 लाख नमूनों की जांच की है जिनमें से 16.96 नमूने संक्रमित नहीं पाए गए।
स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी. श्रीरामुलु ने कहा कि संक्रमण दर 0.44 प्रतिशत दर्ज की गयी और मृत्यु दर तथा स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर क्रमश: 1.45 प्रतिशत और 98.37 प्रतिशत दर्ज की गयी। विभाग ने अभी तक कोविड-19 रोधी टीके की 12,76,817 खुराक दी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।