गुजरात में कोरोना वायरस के 12 नए मामले, आठ लाख को लगाया गया टीका

By भाषा | Published: August 31, 2021 10:32 PM2021-08-31T22:32:50+5:302021-08-31T22:32:50+5:30

12 new cases of corona virus in Gujarat, 8 lakh vaccinated | गुजरात में कोरोना वायरस के 12 नए मामले, आठ लाख को लगाया गया टीका

गुजरात में कोरोना वायरस के 12 नए मामले, आठ लाख को लगाया गया टीका

गुजरात में मंगलवार को कोरोना वायरस के 12 नए मरीजों की पुष्टि हुई जिसके बाद कुल मामले 8,25,42 पहुंच गए हैं। वहीं दिन में करीब आठ लाख लोगों को कोविड रोधी टीका लगाया गया जो एक रिकॉर्ड है। एक अधिकारी ने बताया कि संक्रमण के कारण किसी मरीज की मौत नहीं हुई है लिहाज़ा मृतक संख्या 10,081 पर स्थिर है। वहीं 12 और मरीजों के संक्रमण को मात देने के बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 8,15,191 हो गई है। अधिकारी के मुताबिक, राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 150 रह गई है। सरकार की विज्ञप्ति के मुताबिक, मंगलवार को 8,01,175 लोगों को टीका लगाया गया जिसके बाद अबतक टीके की कुल 4,62,70,665 खुराकें लगाई जा चुकी हैं जिनमें से 1.34 करोड़ खुराकें अगस्त में ही लगाई गई हैं। उसमें बताया गया है कि गुजरात में पात्र आबादी के 70.20 फीसदी लोगों को टीके की एक खुराक लगा दी गई है। वहीं, पड़ोसी दादर और नगर हवेली, दमन और दीव में मंगलवार को कोई नया मामला नहीं आया। अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में दो मरीज संक्रमण से उबरे हैं जिसके संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या एक रह गई है। प्रदेश में संक्रमण के कुल मामले 10,635 हैं जबकि चार मरीजों की मौत हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 12 new cases of corona virus in Gujarat, 8 lakh vaccinated

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे