कोविड-19 देखभाल केन्द्र के 12 कर्मचारियों ने वेतन का भुगतान ना किए जाने की शिकायत की

By भाषा | Updated: July 13, 2021 11:51 IST2021-07-13T11:51:07+5:302021-07-13T11:51:07+5:30

12 employees of Kovid-19 care center complain about non-payment of salary | कोविड-19 देखभाल केन्द्र के 12 कर्मचारियों ने वेतन का भुगतान ना किए जाने की शिकायत की

कोविड-19 देखभाल केन्द्र के 12 कर्मचारियों ने वेतन का भुगतान ना किए जाने की शिकायत की

मुंबई, 13 जुलाई बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) स्थित कोविड-19 देखभाल केन्द्र के 12 संविदा कर्मचारियों ने अपनी ‘प्लेसमेंट एजेंसी’ के खिलाफ कथित तौर पर पिछले तीन महीनों से वेतन का भुगतान ना करने का मामला दर्ज कराया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बीकेसी पुलिस थाने में कर्मचारियों द्वारा दर्ज कराई शिकायत के हवाले से बताया कि कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि ‘प्लेसमेंट एजेंसी’ चलाने वाले गौरव जोशी ने उन्हें नौकरी पर रखा था, लेकिन इस साल अप्रैल से उन्हें वेतन नहीं दिया गया है। उन्होंने जोशी पर धमकी देने का भी आरोप लगाया। अधिकारी ने बताया कि कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि जोशी ने पहले उन्हें बकाया भुगतान करने का आश्वासन दिया था, लेकिन पैसे दिए नहीं।

जोशी से मामले पर सम्पर्क किया गया, तो उसने दावा किया कि 12 शिकायतकर्ता में से 10 कोविड-19 देखभाल केन्द्र में काम करते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे ‘एचआर’ विभाग को बकाया वेतन के बारे में जानकारी है। हम कुछ दिनों में उनके वेतन का भुगतान कर देंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 12 employees of Kovid-19 care center complain about non-payment of salary

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे