PM Kisan Yojana 11th Installments: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM kisan Samman Nidhi Yojana) के 11वें किस्त के बारे में जानकारी आई है। आपको बता दें कि इससे पहले किसानों को 10 किस्त मिल चुकी है। अब इस बार किसानों के खाते में डायरेक्ट 11वीं किस्त आने वाली है। यह योजना किसानों की आर्थिक स्थिति और जीवनस्तर बेहतर करने के लिए चलाई गई है जिसे कंट्रोल केंद्र सरकार द्वारा किया जाता है। बताया जा रहा है कि किसानों को 11वीं किस्त पाने में देरी के पीछे कई कारण है। इन कारणों में जालसाजी और e-KYC की प्रकिया के सही समय पर पूरी नहीं होना भी है।
कब आएगी खाते में 11वें किस्त
कई नियमों में बदलाव और लाखों किसानों द्वारा e-KYC की प्रकिया पूरा नहीं होने के कारण 11वीं किस्त के आने में देरी हुई है। लेकिन लंबे समय से इन्तजार कर रहे किसानों को अब राहत मिलेगी। जानकारी के मुताबिक, 31 मई के बाद किसी भी दिन किसानों के बैंक खाते में 11वीं किस्त आ जाएगी। इससे जुड़े जानकारों ने इस बात की संभावना जताई है। ऐसे में किसानों को यह सलाह दी जाती है कि वे अपने बैंक अकाउंट को मई के बाद हमेशा अपडेट कराते रहें। साथ ही जिन किसानों ने अभी तक अपनी e-KYC की प्रकिया को पूरी नहीं की है, उन्हें इसे जल्द से जल्द पूरा करा लेने को कहा जा रहा है।
हर 4 महीनों पर मिलते हैं 2-2 हजार रुपए
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत हर किसान को सलाना छह हजार रुपए दिए जाते हैं। यह पैसे किसानों के डायरेक्ट बैंक खाते में आते हैं। इसके तहत हर चार महीने पर किसानों को दो दो हजार मिलते हैं जिसकी अभी तक 10 किस्त उन्हें मिल चुकी है। अब इस बार 11वीं किस्त मिलने वाली है। 11वीं किस्त मिलने में देरी होने के कारण लोग इससे बहुत परेशान हैं।