राजस्थान में चौथे दिन 11,568 स्वास्थ्य कर्मियों की टीके लगाए गए

By भाषा | Published: January 22, 2021 10:23 PM2021-01-22T22:23:15+5:302021-01-22T22:23:15+5:30

11,568 health workers vaccinated in Rajasthan on fourth day | राजस्थान में चौथे दिन 11,568 स्वास्थ्य कर्मियों की टीके लगाए गए

राजस्थान में चौथे दिन 11,568 स्वास्थ्य कर्मियों की टीके लगाए गए

जयपुर, 22 जनवरी राजस्थान में कोविड-19 टीकाकरण के चौथे दिन शुक्रवार को 11,568 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगाए गए जो दिन के तय लक्ष्य का लगभग 68.42 प्रतिशत है।

एक सरकारी प्रवक्‍ता के अनुसार शुक्रवार को राज्य के 33 जिलों के 167 टीकाकरण केंद्रों पर 16,907 स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों को पहला टीका लगाया जाना था। निर्धारित समयावधि में 11,568 स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण हुआ यानी लक्ष्‍य की तुलना में 68.42 प्रतिशत स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों को टीका लगाया गया।

इस दौरान राज्य में टीकाकरण के बाद प्रतिकूल घटना के 18 मामले सामने आए।

उल्लेखनीय है कि राज्य में भी देशव्यापी अभियान के साथ शनिवार को टीकाकरण की शुरुआत हुई। सप्ताह में चार दिन टीके लगाने का कार्यक्रम है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 11,568 health workers vaccinated in Rajasthan on fourth day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे