गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 111 नए मामले सामने आए, दो रोगियों की मौत
By भाषा | Updated: December 24, 2021 00:59 IST2021-12-24T00:59:35+5:302021-12-24T00:59:35+5:30

गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 111 नए मामले सामने आए, दो रोगियों की मौत
अहमदाबाद, 23 दिसंबर गुजरात में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 111 नए मामले सामने आए और दो रोगियों की मौत हुई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 8,28,905 हो गई है जबकि मृतकों की कुल तादाद 10,108 तक पहुंच गई है।
राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 668 है। दिनभर में 78 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 8,18,129 हो गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।