दुर्ग (छत्तीसगढ़), दो फरवरी छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के 11 वर्षीय एक बच्चे को वर्तमान अकादमिक सत्र में कक्षा दस की बोर्ड परीक्षा देने की अनुमति दी गई है।
एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
राज्य के जन संपर्क विभाग के अधिकारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा पांच के छात्र लिवजोत सिंह अरोड़ा को उसकी ‘आईक्यू’ रिपोर्ट के आधार पर परीक्षा में उपस्थित होने की अनुमति प्रदान की गई है।
अधिकारी ने कहा, “राज्य में संभवतः यह पहला मामला है जब 12 साल से कम उम्र के किसी बच्चे को कक्षा दस की परीक्षा में बैठने का अवसर दिया जा रहा है।”
आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, लिवजोत ने बोर्ड को आवेदन सौंपा था कि वह सत्र 2020-21 के लिए कक्षा दस की बोर्ड परीक्षा देना चाहता है।
विज्ञप्ति में बताया गया कि दुर्ग जिला अस्पताल में बच्चे के आईक्यू की जांच की गई जिसमें पता चला कि उसका आईक्यू 16 साल के लड़के के बराबर है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।