महाराष्ट्र में नदी में बहने से पहले बस से 11 लोगों को बचाया गया

By भाषा | Published: July 23, 2021 03:30 PM2021-07-23T15:30:13+5:302021-07-23T15:30:13+5:30

11 people rescued from bus before flowing into river in Maharashtra | महाराष्ट्र में नदी में बहने से पहले बस से 11 लोगों को बचाया गया

महाराष्ट्र में नदी में बहने से पहले बस से 11 लोगों को बचाया गया

पुणे, 23 जुलाई महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में एक बस में सवार 11 लोग उस वक्त बाल बाल- बच गये जब शुक्रवार की सुबह बस के नदी में बहने से पहले उन्हें बचा लिया गया । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि जिले के पंजीरे गांव में तड़के ढाई बजे की यह घटना है। पुलिस और पीडब्ल्यूडी के कर्मियों के रोकने के बावजूद बस चालक वाहन लेकर आगे बढ़ गया । उन्होंने बताया कि बस को लेकर वह पुल पर पहुंच गया । उन्होंने बताया कि चिकोडी नदी पर बने इस पुल पर से पानी बह रहा था।

पुलिस ने बताया, ‘‘लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने नासिक जाने वाली बस को पुल पर पहंचने से पहले रोका । हालांकि, चालक ने उनकी बात नहीं सुनी और पुल पर पहुंच गया, लेकिन पुलिसकर्मी बस की ओर दौड़े और उसमें सवार सभी 11 लोगों को बाहर निकाल लिया ।’’

उन्होंने बताया कि पानी का बहाव बेहद तेज था जिस कारण बस नदी में गिर गयी और तेज बहाव में बह गयी ।

कोल्हापुर के अभिभावक मंत्री सतेज पाटिल ने कहा है कि चालक के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश दिये गये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 11 people rescued from bus before flowing into river in Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे