ठळक मुद्देबिहार के मुजफ्फरपुर में ट्रैक्टर और स्कॉर्पियो में भीषण टक्कर, 11 लोगों की मौत, चार घायल हादसा कांटी थाना क्षेत्र के समरसपुर गांव के पास नेशनल हाईवे 28 पर हुआ है
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में शनिवार सुबह एक भीषण हादसा हुआ है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक कांटी थाना क्षेत्र के समरसपुर गांव के समीप नेशनल हाईवे 28 पर ट्रैक्टर और स्कॉर्पियो आपस में भिड़ गए। आमने-सामने की जोरदार टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गई। हादसे में घायल चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में बच्चे और पुरुष शामिल हैं।
हादसे में मरने वालों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि स्कॉर्पियो में 14 लोग सवार थे। स्कॉर्पियो उत्तर प्रदेश से आ रही थी। मुजफ्फरपुर शहर पहुंचते ही स्कॉर्पियो की ट्रैक्टर से भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद नेशनल हाईवे 28 पर जाम लग गया।