गोवा में कोविड-19 के 109 नए मामले, दो लोगों की मौत
By भाषा | Updated: September 14, 2021 19:41 IST2021-09-14T19:41:14+5:302021-09-14T19:41:14+5:30

गोवा में कोविड-19 के 109 नए मामले, दो लोगों की मौत
पणजी, 14 सितंबर गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 109 नए मामले आए हैं और मंगलवार को संक्रमण से दो लोगों की मौत हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,75,000 हो गई है और मृतक संख्या 3219 हो गई है।
पिछले 24 घंटे के दौरान 92 व्यक्तियों को अस्पतालों से छुट्टी मिलने के बाद संक्रमण से उबर चुके लोगों की संख्या बढ़कर 1,71,064 हो गई है। गोवा में वर्तमान में 717 उपचाराधीन रोगी हैं। मंगलवार को 6217 नमूनों की जांच हुई जिससे राज्य में अब तक जांच हुए नमूनों की संख्या बढ़कर 12,75,971 हो गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।