ओडिशा में कोविड-19 के 10,649 नए मामले, 19 और लोगों की मौत

By भाषा | Published: May 13, 2021 03:06 PM2021-05-13T15:06:42+5:302021-05-13T15:06:42+5:30

10,649 new cases of Kovid-19 in Odisha, 19 more deaths | ओडिशा में कोविड-19 के 10,649 नए मामले, 19 और लोगों की मौत

ओडिशा में कोविड-19 के 10,649 नए मामले, 19 और लोगों की मौत

भुवनेश्वर, 13 मई ओडिशा में कोविड-19 के रोजाना के मामलों में वृद्धि लगातार जारी रहने के बीच बृहस्पतिवार को उपचाराधीन मामलों की संख्या एक लाख पार कर गयी। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इस बारे में बताया।

उन्होंने बताया कि राज्य में 10,649 और लोगों में कोविड-19 की पुष्टि होने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,00,313 हो गयी है जबकि संक्रमण से अब तक 4,73,680 मरीज ठीक हो चुके हैं।

खुर्दा जिला में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 14,886 है। भुवनेश्वर इसी जिले में आता है। इसके बाद सुंदरगढ़ (11,466) और कटक (8,274) का स्थान आता है।

नए मामलों में 5,965 की पुष्टि पृथक-वास केंद्रों में हुई और 4,684 मामलों की पुष्टि संक्रमित मरीजों के संपर्क में आये लोगों की जांच के दौरान हुई।

अधिकारी के अनुसार खुर्दा से सबसे अधिक 1,557 मामले आये हैं, इसके बाद कटक में 930, सुंदरगढ़ में 774, अंगुल में 557 और बालासोर में 503 मामले आये हैं।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने ट्विटर पर बताया, ‘‘यह बताते हुए खेद हो रहा है कि अस्पताल में उपचार के दौरान कोविड-19 से संक्रमित 19 मरीजों की मौत हो गयी।’’

अधिकारी ने बताया कि अंगुल जिला से तीन लोगों के मरने की सूचना है और सुरंदगढ़ तथा पुरी से दो-दो लोगों के दम तोड़ने की सूचना है। बालासोर, बारगढ़, खुर्दा, बोलांगीर, बौध, गंजाम, जगतसिंघपुर, कंधमाल, मलकानगिरी, नुआपाड़ा, रायगड़ा और सम्बलपुर में संक्रमण से एक-एक व्यक्ति की जान गयी।

अधिकारी ने बताया कि संक्रमण से अब तक 53 लोगों की मौत हुई है।

राज्य में बुधवार को 51,451 नमूनों की जांच के साथ अब तक 1.07 लाख से अधिक नमूनों की जांच हुई है और संक्रमण दर 5.38 प्रतिशत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 10,649 new cases of Kovid-19 in Odisha, 19 more deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे