गौतम बुद्ध नगर में कोविड-19 के 103 नए मामले

By भाषा | Updated: December 7, 2020 09:47 IST2020-12-07T09:47:23+5:302020-12-07T09:47:23+5:30

103 new cases of Kovid-19 in Gautam Buddha Nagar | गौतम बुद्ध नगर में कोविड-19 के 103 नए मामले

गौतम बुद्ध नगर में कोविड-19 के 103 नए मामले

नोएडा, सात दिसम्बर जनपद गौतम बुद्ध नगर में कोविड-19 के 103 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमण के मामले बढ़कर सोमवार को 23,540 हो गए।

जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि यहां कोविड-19 के 103 नए मामले सामने आए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 130 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी भी दी गई।

उन्होंने बताया कि यहां विभिन्न अस्पतालों में अभी 990 मरीजों का इलाज चल रहा है।

जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि यहां वायरस के अभी तक कुल 23,540 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 22,466 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

उन्होंने बताया कि कोविड-19 से जनपद में अभी 84 लोगों की मौत हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 103 new cases of Kovid-19 in Gautam Buddha Nagar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे