पुडुचेरी, 10 अगस्त पुडुचेरी में मंगलवार को कोविड-19 के 101 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,21,766 हो गई।
केंद्रशासित प्रदेश में 5,699 नमूनों की जांच के बाद ये नए मामले सामने आए। नए मामलों में से पुडुचेरी से 58, कराइकल से 21, यानम से तीन और माहे से 19 मामले सामने आए।
केंद्रशासित प्रदेश में 851 मरीजों का उपचार चल रहा है, जिनमें से 194 अस्पताल में हैं और बाकी 657 मरीज घर में पृथकवास में हैं। पिछले 24 घंटे में 84 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,19,115 हो गई। इस अवधि में संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई और मृतकों की संख्या 1,800 है।
यहां अब तक 7.43 लाख लोगों कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।