त्रिपुरा की 73 ग्राम पंचायतों में सौ फीसदी टीकाकरण किया जा चुकाः देब

By भाषा | Updated: June 29, 2021 18:04 IST2021-06-29T18:04:40+5:302021-06-29T18:04:40+5:30

100% vaccination done in 73 gram panchayats of Tripura: Deb | त्रिपुरा की 73 ग्राम पंचायतों में सौ फीसदी टीकाकरण किया जा चुकाः देब

त्रिपुरा की 73 ग्राम पंचायतों में सौ फीसदी टीकाकरण किया जा चुकाः देब

अगरतला, 29 जून त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिल्पब कुमार देब ने बताया कि राज्य के उत्तर-पूर्वी सीमा पर स्थित 73 गांवों में टीकाकरण का काम 100 प्रतिशत पूरा हो चुका है।

देब ने सोमवार को अपने आधिकारिक ‘कू’ हैंडल पर यह सूचना साझा की। गौरतलब है कि सोशल मीडिया और समाचार वेबसाइटों से संबंधित नये कानून को लेकर ट्विटर और केन्द्र सरकार के बीच तनातनी के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता ‘कू’ के उपयोग को तरजीह दे रहे हैं।

देब ने बांग्ला भाषा में ‘कू’ पर लिखा है, ‘‘मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि राज्य के विभिन्न जिलों की 73 ग्राम पंचायतों में टीकाकरण पूरा हो चुका है। मैं सभी संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों और अधिकारियों को धन्यवाद देता हूं। मैं इस अभियान में हिस्सा लेने के लिए राज्य के लोगों को बधाई देता हूं।’’

अधिकारियों ने बताया कि 100 प्रतिशत टीकाकरण वाली 73 ग्राम पंचायतों में से 39 उत्तरी त्रिपुरा जिले में, जबकि 9 सेपहिजाला जिले में, तीन धलाई जिले में, एक गोमती जिले में और 21 दक्षिण त्रिपुरा जिले में स्थित हैं।

अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी त्रिपुरा जिले के दो शहरी स्थानीय निकायों धरनगर और पाणिसागर नगर निगमों में भी टीकाकरण 100 प्रतिशत पूरा हो चुका है। त्रिपुरा के आठ जिलों में 1,178 ग्राम पंचायत हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 100% vaccination done in 73 gram panchayats of Tripura: Deb

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे