मुंबई के 100 प्रतिशत पात्र लाभार्थियों को लगी कोविड टीके की पहली खुराक

By भाषा | Updated: November 13, 2021 22:46 IST2021-11-13T22:46:04+5:302021-11-13T22:46:04+5:30

100 percent eligible beneficiaries of Mumbai got the first dose of Kovid Vaccine | मुंबई के 100 प्रतिशत पात्र लाभार्थियों को लगी कोविड टीके की पहली खुराक

मुंबई के 100 प्रतिशत पात्र लाभार्थियों को लगी कोविड टीके की पहली खुराक

मुंबई, 13 नवंबर मुंबई ने 18 साल से ऊपर के100 प्रतिशत पात्र लोगों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक देने का लक्ष्य हासिल कर लिया है और संभवतः ऐसा करने वाला यह देश का पहला शहर बन गया है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शनिवार को इसकी जानकारी दी ।

टोपे ने बताया कि महानगर में 92,36,500 लोगों को कोविड रोधी टीकों की पहली खुराक लग चुकी है, जबकि 59,83,452 लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है।

उन्होंने बृहन्मुंबई महानगरपालिका के आयुक्त इकबाल चहल और महापौर किशोरी पेडनेकर को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।

उन्होंने कहा, ‘‘मुंबई ने 100 प्रतिशत पात्र आबादी को कोविड-19 टीकों की पहली खुराक दी है। मुंबई शायद इस मुकाम को हासिल करने वाला देश का पहला शहर बन गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 100 percent eligible beneficiaries of Mumbai got the first dose of Kovid Vaccine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे