MP Ki Taja Khabar: भिंड जिले में इस गांव के एक घर से रोजाना निकल रहे जहरीले कोबरा के बच्चे, अब तक 123 पाए गए

By मनाली रस्तोगी | Published: May 21, 2020 02:12 PM2020-05-21T14:12:45+5:302020-05-21T14:12:45+5:30

मध्य प्रदेश के एक गांव के एक घर से कोबरा के 123 बच्चे अब तक निकल चुके हैं। यही नहीं, जहरीले कोबरा के बच्चों की गिनती रोजाना बढ़ती जा रही है।

100 baby cobra slither found inside a house in Madhya Pradesh Bhind district | MP Ki Taja Khabar: भिंड जिले में इस गांव के एक घर से रोजाना निकल रहे जहरीले कोबरा के बच्चे, अब तक 123 पाए गए

घर के मालिक ने बताया रोजाना निकलते हैं सांप के बच्चे (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsमध्य प्रदेश के भिंड जिले के रौन तहसील के एक गांव का है मामलासांप के घोंसले का पता लगाने के प्रयास कर रही वन विभाग की टीम

भोपाल: मध्य प्रदेश के भिंड जिले के रौन तहसील के एक गांव से पिछले एक हफ्ते से सांप के बच्चे निकल रहे हैं। गांव के एक घर से अब तक 123 जहरीले कोबरा के बच्चे निकल चुके हैं। यही नहीं, अभी भी इन सांप के बच्चों का निकलना जारी है, जिसकी वजह से इनकी संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। जिस घर से सांप के बच्चे के निकल रहे हैं, उस परिवार के लिए ये स्थिति एक भयावह अनुभव है। घर से इतने सारे सांप के बच्चों को निकलता देख ग्रामीण भी डरे हुए नजर आ रहे हैं। इसमें से कई ग्रामीण इस स्थिति को अपशगुन से जोड़कर देख रहे हैं। 

घोंसले का पता लगाने में जुटा वन विभाग

रौन के एक गांव के रहने वाले जीवन सिंह कुशवाह के घर से रात शुरू होते ही सांप के बच्चे बाहर निकलने लगते हैं। इस मामले के बारे में वन विभाग को भी सूचित किया गया है, जिसके बाद वन विभाग के अधिकारी सांप के घोंसले का पता लगाने के प्रयास कर रहे हैं। वहीं, जीवन सिंह कुशवाह का पूरा परिवार सांपों के डर की वजह से दूसरे गांव में रहने चला गया है। 

क्या कहता है वन विभाग?

इस मामले में वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सांप के अंडे दो से तीन दिन पहले ही फूटे हैं, जिसके कारण अब बच्चे बाहर आ रहे हैं। बता दें कि कोबरा के बच्चे भी वयस्कों की तरह विषाक्त होते हैं और यहां तक ​​कि घातक भी होते हैं क्योंकि उनके पास वयस्कों की तरह बाद में उपयोग के लिए जहर को संरक्षित करने की प्रवृत्ति नहीं होती है और वे काटने के दौरान पूरा भार देते हैं।

कोबरा के बच्चों को लेकर जीवन सिंह कुशवाह ने कहा कि पहले तो हमने बच्चों को जमीन पर देखा। इस तरह से हमने 51 बच्चों को पकड़कर बाहर किया, लेकिन फिर रोजाना पांच से छह बच्चे घर से निकलने लगे। टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान कुशवाह ने कहा कि मेरे घर के अंदर कोबरा के बच्चे घूम रहे हैं, जबकि बाहर कोरोना वायरस है। ऐसे में मैं कहां जाऊं? उन्होंने कहा कि उनके परिवार ने एक सप्ताह से अधिक समय तक उचित नींद नहीं ली है। 

Web Title: 100 baby cobra slither found inside a house in Madhya Pradesh Bhind district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे