कम कमाई में भी कैसे करें पैसों की खूब बचत, जानिए 10 बेहतरीन और आसान तरीके

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 7, 2021 19:31 IST2021-09-07T19:26:14+5:302021-09-07T19:31:20+5:30

आज के दौर में पैसों की बचत करते हुए अपनी जरूरतों को भी पूरा कर लेना एक बड़ी चुनौती है। ऐसे में हम आपको कुछ बचत के टिप्स बताने जा रहे हैं।

10 Ways to Save Money know how to save you money all detail | कम कमाई में भी कैसे करें पैसों की खूब बचत, जानिए 10 बेहतरीन और आसान तरीके

जानिए पैसे बचाने के आसान तरीके (फाइल फोटो)

कहते हैं कि पैसे बचान ही पैसों की कमाई भी है। अगर आप पैसे बचाने की कला जानते हैं या फिर इस मामले में महारत हासिल है कि पैसे कहां और कैसे खर्च करें तो कम कमाई में भी खुशहाल जिंदगी जी सकते हैं। साथ ही अपनी जरूरतें भी पूरी कर सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स देने जा रहे हैं।

1. शॉपिंग के लिए समय सीमा निर्धारित करें: ये बहुत जरूरी है कि जब भी शॉपिंग के लिए जाएं, अपने लिए समय सीमा निर्धारित करें और उसका सख्ती से पालन करें। इससे न केवल आप गैरजरूरी चीजों को खरीदने से बचेंगे बल्कि पैसे के साथ-साथ समय की भी बचत होगी।

2. शॉपिंग को हॉबी नहीं बनाए: हम सभी में कई की एक हॉबी शॉपिंग भी होती है। इससे बचें। शॉपिंग के लिए तभी निकले जब वाकई उस चीज की जरूरत हो।

3. सेकेंड हैंड चीजों को भी खरीदें: पैसे बचाने का ये बेहद अच्छा तरीका है। कई ऐसी चीजें होती हैं, जिन्हें सेकेंड हैंड खरीद कर आप अपनी जरूरतें पूरी कर सकते हैं। इससे पैसे भी बचेंगे।

4. कैशबैक शॉपिंग पोर्टल का करें इस्तेमाल: पैसे बचाने का ये भी अच्छा तरीका है। आजकल कई ऐप और पोर्टल हैं जो खरीदारी पर कैशबैक का भी विकल्प देते हैं। इससे कम पैसे खर्च कर आप अपनी जरूररत पूरी कर सकते हैं।

5. खाने की बर्बादी से बचें: इसका हमेशा ख्याल रखें कि आप खाने की बर्बादी नहीं करें। साथ ही हर बार भूख लगने पर बाहर से खाने को ऑर्डर करने की आदत से भी बचें। थोड़ी सी मेहनत आपके ढेर सारे पैसे बचा सकती है। बेहतर है कुछ अतिरिक्त खाना एक बार में बना ले जिससे अगर ज्यादा भूख लगी तो उसका आप इस्तेमाल कर सकते हैं।

6. नई कार लेने से बचें: नई गाड़ी आपकी बचत का बड़ा हिस्सा खर्च कराती है। ईएमआई से भी आखिरकार आपकी जेब से ही पैसे जाते हैं। इसलिए बेहतर होगा कि 6 महीने या एक साल पुरानी कार खरीदें। केवल इतना भर करने से आपकी बड़ी बचत होगी।

7. 'सब कुछ या कुछ भी नहीं', इससे बचें: कई बार कम पैसों में आपको मनपसंद या बेहतर चीजें मिल सकती हैं। इसलिए हमेशा हर मामले में सबसे ज्यादा पैसे खर्च करने की आदत से बचना चाहिए।

8. फोन बिल पर कंट्रोल: आज के दौर में हमारी कमाई का अहम हिस्सा फोन और इंटरनेट पर खर्च होता है। इसलिए इससे जुड़ी प्लानिंग सोच-समझ कर करें। मोबाइल को लेकर कई सारे प्लान उपलब्ध हैं, अपनी जरूरत के अनुसार इसका इस्तेमाल करें।

9. सैलरी का कुछ हिस्सा बचाने की कोशिश करें: हमेशा ये लक्ष्य लेकर चलें कि अपनी सैलरी का कुछ हिस्सा जरूर बच जाए। उन पैसों को कहीं और सेविंग अकाउंट या निवेश में इस्तेमाल करें।

10. जरूरी खरीदारी की बनाएं लिस्ट: हर महीने खुद की जरूरत के अनुसार लिस्ट तैय़ार करें और फिर खरीदारी करें। कुछ त्योहारी मौकों पर अच्छी छूट या ऑफर मिल जाते हैं, उसका फायदा जरूर उठाएं।

Web Title: 10 Ways to Save Money know how to save you money all detail

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे