फरीदाबाद से रेमडेसिविर की 10 शीशियां बरामद

By भाषा | Published: May 9, 2021 08:43 PM2021-05-09T20:43:40+5:302021-05-09T20:43:40+5:30

10 vials of Remedisvir recovered from Faridabad | फरीदाबाद से रेमडेसिविर की 10 शीशियां बरामद

फरीदाबाद से रेमडेसिविर की 10 शीशियां बरामद

चंडीगढ़, नौ मई हरियाणा के खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने फरीदाबाद में छापेमारी कर काला बाज़ारी करने वालों के पास से रेमडेसिविर इंजेक्शन की 10 शीशियां बरामद की हैं। इस दवाई का इस्तेमाल कोविड से संक्रमित मरीजों के इलाज में किया जाता है।

एक सरकारी बयान में रविवार को बताया गया कि औषधि नियंत्रण अधिकारियों ने दो अलग-अलग जगाहों पर छापेमारी की और शीशियां बरामद कीं।

बयान के मुताबिक, दवाई की काला बाजारी में शामिल लोगों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम, औषधि और प्रसाधन सामग्री अधिनियम, आपदा प्रबंधन अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 120 बी (आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

कोविड-19 के उपचार में काम आने वाले दवाओं की काला बाजारी करने/अधिक कीमत पर बेचने और जमाखोरी करने के बारे में जानकारी साझा करते हुए हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि विभाग कड़ी नजर रख रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘ अबतक विभिन्न जिलों में 15 प्राथमिकियां दर्ज की जा चुकी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 10 vials of Remedisvir recovered from Faridabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे