बांदा में बस के खड्ड में गिरने से 10 लोग घायल
By भाषा | Updated: June 28, 2021 15:47 IST2021-06-28T15:47:54+5:302021-06-28T15:47:54+5:30

बांदा में बस के खड्ड में गिरने से 10 लोग घायल
बांदा (उप्र), 28 जून जिले के कमासिन क्षेत्र में खरौली गांव के पास सोमवार को एक निजी बस सड़क किनारे खड्ड में गिर गई जिससे कम से कम 10 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि सोमवार दोपहर बबेरू कस्बे से कमासिन जा रही एक निजी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में पलट गई। इस हादसे में कम से कम 10 यात्री गंभीर रूप से घायल हो हुए हैं और कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं।
उन्होंने बताया कि हादसे की जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बस में फंसे घायलों को बाहर निकाला और उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।