लाइव न्यूज़ :

1 लाख इनामी नक्सली सिद्धू कोड़ा सहित 3 नक्सली चढ़े पुलिस के हत्थे, कई हथियारों के साथ कारतूस बरामद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 22, 2020 19:50 IST

सिद्धू कोडा नक्सली संगठन के गुरिल्ला दस्ता का लेफ्टिनेंट जनरल बताया जा रहा है. कोडा के पास से एक एके 47 राइफल, एक इंसास राइफल समेत 3 हथियारों के साथ कारतूस को भी बरामद किया गया है.

Open in App

बिहार के जमुई और जिले की सीमा से सटे झारखंड के गिरिडीह जिले में पुलिस के लिए सिरदर्द बने स्पेशल एरिया कमेटी के सचिव हार्डकोर नक्सली सिद्धू कोड़ा को एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया है. साथ ही एक अन्य नक्सली सुशील हेंब्रम को गिरफ्तार किये जाने की सूचना है. वहीं जिले के चकाई इलाके से एक और नक्सली मो. इलियास को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार नक्सली नेता सिद्धू कोड़ा पर 1 लाख रुपये से ऊपर का इनाम होने की बात बताई जा रही है. सिद्धू कोडा नक्सली संगठन के गुरिल्ला दस्ता का लेफ्टिनेंट जनरल बताया जा रहा है. कोडा के पास से एक एके 47 राइफल, एक इंसास राइफल समेत 3 हथियारों के साथ कारतूस को भी बरामद किया गया है. सिद्धू कोडा को बिहार झारखंड सीमा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि सुशील हेंब्रम नक्सली कमांडर सिद्धू कोडा का सहयोगी है.

बताया जाता है कि पुलिस ने एक इंसास और एके-47 भी बरामद किया है. बिहार एसटीएफ की टीम ने दुमका पुलिस के साथ मिलकर झारखंड की उप राजधानी दुमका से दुर्दांत नक्सली सिद्धू कोडा को नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक, गुप्त सूचना के आधार पर बिहार एसटीएफ ने दुमका पुलिस का सहयोग लेकर शहर से सटे इलाके में मध्य रात्रि के बाद सिद्धू कोडा को गिरफ्तार किया है. मामले में अभी दुमका के कोई पुलिस पदाधिकारी कुछ भी कहने से परहेज कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि सिद्धू कोडा की गिरफ्तारी बिहार के जमुई जिले में तीन दिन पहले गिरफ्तार हुए नक्सली की निशानदेही पर की गई है. जानकारी मिली थी कि सिद्धू कोडा लेवी की रकम वसूलने के लिए दुमका जानेवाला था. इसी क्रम में उसे नाटकीय अंदाज में धर दबोचा गया. सिद्धू कोडा के खिलाफ दुमका-पाकुड जैसे उग्रवाद प्रभावित जिले में मामला दर्ज नहीं है. हालांकि, संताल परगना से सटे बिहार के इलाकों में कई कांडो में उसकी संलिप्तता रही है. लेवी की रकम वसूलने के लिए सुरक्षित ठिकाने के रूप में सिद्धू कोडा ने दुमका को चुना था. लेकिन, पुलिस के बिछाये गये जाल में वह फंस गया. बिहार से सटे इलाके में उसकी सक्रियता को देखते हुए उसके दुमका में सक्रिय नक्सलियों से संपर्क आदि की पडताल की जा रही है.

बताया जाता है कि स्पेशल एरिया कमेटी के सचिव सिद्धू कोडा का दस्ता बिहार के जमुई और जिले की सीमा से सटे झारखंड के गिरिडीह जिले में काफी सक्रिय रहा है. जोनल कमांडर सिद्धू कोडा की गिरफ्तारी से जमुई इलाके से नक्सली गतिविधियां खत्म होने की संभावना जताई जा रही हैं. बताया जाता है कि सिद्धू कोडा का दस्ता जमुई जिले के चकाई थाना क्षेत्र के तेलंगा, मंझलाडीह, गुरुडबाद बरामोरिया, बोंगी, पोझा के इलाकों में सक्रिय है. साथ ही जिले से सटे झारखंड के सीमावर्ती जिला गिरिडीह के भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के पहाडी और जंगली इलाकों में सक्रिय है. दो राज्यों के सीमावर्ती पहाड़ों और जंगलों में सक्रिय होने के कारण वारदात को अंजाम देकर दूसरे राज्य में प्रवेश कर जाने के कारण नक्सली जोनल कमांडर पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था. नक्सली नेता सिद्धू कोडा जमुई जिले के चकाई के निहालडीह का जबकि इलियास हेम्बरम भी चकाई इलाके के रहने वाला है. सिद्धू कोडा को सुरक्षाबलों और एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया है. एसपी डॉ इनामुल हक ने इन गिरफ्तारियों की पुष्टि करते हुए कहा है कि ये कार्रवाई मुखबिरों से प्राप्त सूचना के आधार पर की गई है.

टॅग्स :झारखंडनक्सल हमला
Open in App

संबंधित खबरें

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतबिहार के बाद क्या झारखंड में भी बनेगी एनडीए सरकार, भाजपा-झामुमो के बीच खिचड़ी पकने की चर्चा से बढ़ा सियासी पारा

क्रिकेटटीम इंडिया से बाहर, 10 चौका, 8 छक्का, 50 गेंद और नाबाद 113 रन?, त्रिपुरा बॉलर पर टूटे इशान किशन

भारतसरेंडर के लिए नक्सलियों को क्यों चाहिए वक्त?

क्राइम अलर्टपत्नी आरती कुमारी, बेटी रूही कुमारी और बेटे विराज कुमार का गला घोंटा, फिर खुद वीरेंद्र मांझी ने फंदे से लटककर दी जान

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत