मशहूर हॉलिवुड अभिनेत्री जेन पॉवेल का 92 साल की उम्र में निधन, की थीं पांच शादियां

By अनिल शर्मा | Updated: September 17, 2021 15:33 IST2021-09-17T15:28:21+5:302021-09-17T15:33:17+5:30

पॉवेल के निजी जीवन के बारे में बात करें तो, उन्होंने पांच शादियां की थीं, जिसमें फिगर स्केटर गियरहार्ट 'गेरी' एंथनी स्टीफ़न भी शामिल हैं। उन्होंने 1988 में अपने पांचवें और अंतिम पति, पूर्व चाइल्ड स्टार डिकी मूर से शादी की थी।

Veteran star Jane Powell passes away at 92 | मशहूर हॉलिवुड अभिनेत्री जेन पॉवेल का 92 साल की उम्र में निधन, की थीं पांच शादियां

मशहूर हॉलिवुड अभिनेत्री जेन पॉवेल का 92 साल की उम्र में निधन, की थीं पांच शादियां

Highlightsपॉवेल ने 'रॉयल वेडिंग' और 'सेवन ब्राइड्स फॉर सेवन ब्रदर्स' जैसी फिल्में की थींजेन पॉवल ने अपने करियर में कई दिग्गज अभिनेताओं के साथ काम कियापॉवेल ने पांच शादियां की थीं जिसमें फिगर स्केटर गियरहार्ट 'गेरी' एंथनी स्टीफन भी शामिल हैं

हॉलिवुड अभिनेत्री जेन पॉवेल (Jane Powell Dead) का 92 साल की उम्र में निधन हो गया। 'फॉक्स न्यूज' की रिपोर्ट के मुताबिक, जेन ने गुरुवार को विल्‍टन में आख‍िरी सांसें लीं। रिपोर्ट के मुताबिक वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थीं। गौरतलब है कि जेन ने 50 के दशक में अपनी म्यूजिकल फिल्मों से खूब लोकप्रियता हासिल की थीं। पॉवेल के निधन के बाद उनके प्रशंसक सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त कर रहे हैं। एक यूजर ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा- रिप जेन पॉवेल, हॉलीवुड के स्वर्ण युग के अंतिम शेष महान सितारों में से एक।"

पॉवेल ने 'रॉयल वेडिंग' और 'सेवन ब्राइड्स फॉर सेवन ब्रदर्स' जैसी फिल्में की थीं। इन फिल्मों को उनके करियर की बेस्ट फिल्मों में शुमार किया जाता है। अभिनेत्री जेन पॉवल ने अपने करियर में कई दिग्गज अभिनेताओं के साथ काम किया। जेन के परिवार की प्रवक्‍ता सुजन ग्रैंजर ने पॉवेल की मौत की पुष्‍ट‍ि करते हुए कहा कि जेन ने विल्‍टन में अपने घर में आख‍िरी सांसें ली हैं। जेन पहली बार चर्चा में तब आई थीं, जब 1951 में उनकी फिल्‍म 'रॉयल वेडिंग' रिलीज हुई थी। इस फिल्‍म में उन्‍होंने फ्रेड एस्‍टेयर के साथ जबरदस्‍त डांस किया था। 

पॉवेल के निजी जीवन के बारे में बात करें तो, उन्होंने पांच शादियां की थीं, जिसमें फिगर स्केटर गियरहार्ट 'गेरी' एंथनी स्टीफ़न भी शामिल हैं। उन्होंने 1988 में अपने पांचवें और अंतिम पति, पूर्व चाइल्ड स्टार डिकी मूर से शादी की थी। दुर्भाग्य से, 2015 में उनका निधन हो गया। वह अपने बच्चों, गैरी एंथोनी स्टीफ़न III, सुजैन स्टीफन और लिंडसे कैवल्ली के साथ-साथ दो पोतियों, स्काई कैवल्ली और टिया कैवल्ली को अपने पीछे छोड़ कर गई हैं।

Web Title: Veteran star Jane Powell passes away at 92

बिदेशी सिनेमा से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे