हॉलीवुड एक्टर पियर्स ब्रॉसनन का पान मसाला कंपनी पर आरोप, कहा- कंपनी ने मुझे बेवकूफ बनाया है

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: March 15, 2018 04:17 AM2018-03-15T04:17:39+5:302018-03-15T04:17:39+5:30

हॉलीवुड अभिनेता पियर्स ब्रॉसनन हाल ही में पान बहार के विज्ञापन में नजर आए थे। वह पान मसाले के एक भारतीय ब्रांड के छद्म (सरोगेट) विज्ञापन में नजर आए थे।

pierce brosnan pan masala hollywood delhi govt health issues | हॉलीवुड एक्टर पियर्स ब्रॉसनन का पान मसाला कंपनी पर आरोप, कहा- कंपनी ने मुझे बेवकूफ बनाया है

हॉलीवुड एक्टर पियर्स ब्रॉसनन का पान मसाला कंपनी पर आरोप, कहा- कंपनी ने मुझे बेवकूफ बनाया है

नई दिल्ली(15 मार्च): हॉलीवुड अभिनेता पियर्स ब्रॉसनन हाल ही में पान बहार के विज्ञापन में नजर आए थे। वह पान मसाले के एक भारतीय ब्रांड के छद्म (सरोगेट) विज्ञापन में नजर आए थे। इस विज्ञापन को करने के बाद से वह सुर्खियों में हैं। ऐसे में अब उन्होंने कंपनी के ऊपर धोखाधड़ी की आरोप लगाया है। खबर के अनुसार अब उनका कहना है कि पान बहार कंपनी ने उनके साथ धोखाधड़ी की थी। 

अभिनेता ने कहा है कि कंपनी ने उन्हें यह नहीं बताया था कि पान मसाले से सेहत को नुकसान हो सकता है। दिल्ली राज्य तंबाकू नियंत्रण विभाग को एक जवाब में उन्होंने कंपनी के ऊपर आरोप लगाए हैं।वहीं, स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त निदेशक एसके अरोड़ा ने बताया, 'ब्रॉसनन ने जवाब में लिखा है कि उनके साथ पान बहार कंपनी ने धोखाधड़ी की है, क्योंकि कंपनी ने अपने उत्पाद के नुकसान और विज्ञापन के कॉन्ट्रैक्ट के अन्य नियम और शर्तों का खुलासा नहीं किया। 

दरअसल अभिनेता ने ये जबाव तक दिया है जब दिल्ली सरकार ने उनको कारण बताओ नोटिस जारी किया था। इतना ही नहीं सरकार ने पान मसाला कंपनी से भी पूछा कि क्यों न उसके निदेशकों और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जाए।इतना ही नहीं अभिनेता ने सरकार रे कानूनी नोटिस के जवाब में यह भी कहा कि कंपनी के साथ उनका करार पूरा हो चुका है और ऐसे अभियानों के खिलाफ वह हमारे विभाग को सभी तरह की मदद और समर्थन देने को तैयार हैं। 

उनके इस बयान के बाद से वह एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं।  हांलाकि उके इस जवाब पर फिलहाल कंपनी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। दरअसल सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पादन कानून (कोटपा), 2003 की धारा पांच के तहत प्रतिबंधित हैं।
 

Web Title: pierce brosnan pan masala hollywood delhi govt health issues

बिदेशी सिनेमा से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे