पत्नी और बेटी ट्रेनिंग सेंटर से महज 20 किमी दूर, पर कोरोना के खतरे को देखते हुए घर नहीं जा रहे हॉकी खिलाड़ी एसवी सुनील

By भाषा | Published: April 16, 2020 04:09 PM2020-04-16T16:09:41+5:302020-04-16T16:09:41+5:30

SV Sunil: भारतीय हॉकी टीम के फॉरवर्ड एसवी सुनील का ट्रेनिंग सेंटर उनकी पत्नी और बेटी से महज 20 किलोमीटर दूर है, लेकिन कोरोना के खतरे की वजह से वह घर नहीं जा रहे हैं

Wife, daughter in same city but lockdown keeps hockey forward SV Sunil at SAI training centre in Bengaluru | पत्नी और बेटी ट्रेनिंग सेंटर से महज 20 किमी दूर, पर कोरोना के खतरे को देखते हुए घर नहीं जा रहे हॉकी खिलाड़ी एसवी सुनील

लॉकडाउन की वजह से हॉकी खिलाड़ी एसवी सुनील साई सेंटर बेंगलुरु में हैं (AFP)

Highlightsमुझे भी अपनी पत्नी और बेटी की कमी खलती है, लेकिन ये मुश्किल परिस्थितियां हैं: एसवी सुनीलमेरी पत्नी और मैंने फैसला किया कि हम जहां हैं, वहीं रहेंगे और दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करेंगे: सुनील

बेंगलुरु: भारतीय हॉकी टीम के फॉरवर्ड एसवी सुनील की पत्नी और एक साल की बेटी उनके ट्रेनिंग सेंटर से ज्यादा दूर नहीं हैं लेकिन कोविड-19 महामारी के खतरे को देखते हुए वह घर जाने से बच रहे हैं। सुनील की पत्नी निशा और एक साल की बेटी शानविता बेंगलुरु में भारतीय खेल प्राधिकरण के सेंटर से महज 20 किलोमीटर दूरी पर हैं। इस वायरस से बचने के लिये देशव्यापी लॉकडाउन के बीच भारतीय हॉकी टीम ट्रेनिंग कर रही है।

सुनील ने कहा, ‘‘यहां शिविर में मौजूद ज्यादातर खिलाड़ी अपने परिवार के साथ होना पसंद करते और यहां तक कि मेरा परिवार भी यहां से ज्यादा दूर नहीं ठहरा है। मेरी पत्नी और मैंने फैसला किया कि हम जहां हैं, वहीं रहेंगे और दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करें क्योंकि यही हमारे परिवार के हित में होगा। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे भी अपनी पत्नी और बेटी की कमी खलती है लेकिन ये मुश्किल परिस्थितियां हैं और हमें ऐसा करके फायदा ही होगा और हमें सांमजस्य बिठाना जारी रखना होगा। ’’

सुनील ने कहा, ‘‘हम सभी लॉकडाउन के बढ़ने की उम्मीद कर रहे थे और इस महामारी से भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में जो नुकसान हुआ है, उसे देखते हुए यह ठीक है। हम यहां पिछले डेढ़ महीने सें हैं और मुझे लगता है कि साथी खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ के साथ ज्यादा समय बिताने से हम एक दूसरे से काफी घुल मिल गये हैं। ’’ 

Web Title: Wife, daughter in same city but lockdown keeps hockey forward SV Sunil at SAI training centre in Bengaluru

हॉकी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे