Tokyo Olympics: हॉकी में भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, पहली बार सेमीफाइनल में रखा कदम

By योगेश सोमकुंवर | Published: August 2, 2021 10:01 AM2021-08-02T10:01:49+5:302021-08-02T10:46:46+5:30

टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम ने इतिहास रच दिया. भारतीय टीम ने क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को मात दी

Tokyo Olympics: Indian Women's Hockey team enters Semis, creates history | Tokyo Olympics: हॉकी में भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, पहली बार सेमीफाइनल में रखा कदम

Tokyo Olympics: हॉकी में भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, पहली बार सेमीफाइनल में रखा कदम

Highlightsभारतीय महिला हॉकी टीम ने पहली बार किया ओलंपिक सेमीफाइनल में प्रवेशभारत की गुरजीत कौर ने पहले क्वार्टर में ही दागा गोलरविवार को भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने ब्रिटेन को हरा, 49 साल बाद किया था ओलंपिक सेमीफाइनल में प्रवेश

टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम ने इतिहास रच दिया. भारतीय टीम ने क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को मात दी. इस जीत के साथ ही भारत ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया.

गुरजीत, सविता पूनिया का शानदार प्रदर्शन

भारत ने खेल के पहले क्वार्टर से ही विपक्षी टीम पर दबदबा कायम रखा. भारत की गुरजीत कौर ने पहले क्वार्टर के 22वें मिनट में मिले पेनल्टी कार्नर को गोल में तब्दील कर भारत को शुरुआत में ही बढ़त दिला दी. दूसरे और तीसरे क्वार्टर में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आक्रामक खेल दिखाया लेकिन वह वापसी करने में नाकाम रही. अंतिम क्वार्टर में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम पेनल्टी कार्नर का फायदा उठा पाने में नाकाम रही. 

भारत की रक्षापंक्ति ने बेहतरीन खेल दिखाया, गोलकीपर सविता पूनिया ने भी जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया के एक भी पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलने नहीं दिया.

ओलंपिक में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

भारतीय महिला टीम ने पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में प्रवेश किया. यह भारतीय टीम का तीसरा ओलंपिक है, इससे पहले भारतीय महिला हॉकी टीम ने 1980 मॉस्को ओलंपिक और 2016 रियो ओलंपिक में भाग लिया था. रियो में भारतीय टीम आखरी पायदान पर रही थी. टोक्लीयो ओलंपिक के लीग चरण में भारतीय हॉकी टीम अपने पूल में दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड को हराकर चौथे स्थान पर रही थी जबकि आस्ट्रेलिया अपने पूल में शीर्ष पर रहा था.

इससे पहले रविवार को भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने ब्रिटेन को हराकर 49 साल बाद ओलंपिक खेलों के सेमीफआइनल में प्रवेश किया था.

Web Title: Tokyo Olympics: Indian Women's Hockey team enters Semis, creates history

हॉकी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे