पिता के निधन के बाद हॉकी को कह दिया था अलविदा, अब भारत की ओलंपिक टीम में जगह बनाना है लक्ष्य

By भाषा | Published: March 18, 2020 03:52 PM2020-03-18T15:52:27+5:302020-03-18T15:52:27+5:30

Rajkumar Pal: नौ साल पहले उन्होंने अपने पिता के निधन के बाद हॉकी को अलविदा कह दिया था, अब टोक्यो ओलंपिक के जरिए करना चाहते हैं भारतीय टीम में वापसी

Rajkumar Pal eyes to comeback in indian hockey team via Tokyo Olympics | पिता के निधन के बाद हॉकी को कह दिया था अलविदा, अब भारत की ओलंपिक टीम में जगह बनाना है लक्ष्य

राजकुमार पाल की नजरें ओलंपिक के जरिए भारतीय हॉकी टीम में वापसी पर हैं

Highlights2010 में साइ खेल हॉस्टल से जुड़ा लेकिन 2011 में मेरे पिता का निधन हो गया: राजकुमार'अपनी मां के कहने पर मैं 2012 में फिर साइ खेल हॉस्टल गया'

बेंगलुरू: नौ साल पहले अपने पिता के निधन के बाद हॉकी को लगभग अलविदा कह चुके भारत के आक्रामक मिडफील्डर राजकुमार पाल ने कहा कि वह ओलंपिक जाने वाली भारतीय टीम में जगह बनाने के लिये कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के 21 वर्षीय खिलाड़ी ने फरवरी में एफआईएच हॉकी प्रो लीग में विश्व चैम्पियन बेल्जियम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। नौ साल पहले पिता के निधन के बाद उन्होंने खेल लगभग छोड़ ही दिया था।

उन्होंने कहा,‘‘मैं 2010 में साइ खेल हॉस्टल से जुड़ा लेकिन 2011 में मेरे पिता का निधन हो गया। मुझे खेल छोड़ना पड़ा क्योंकि मेरी मां अकेली थीं। मेरे भाई भी घर से दूर थे।’’

उन्होंने कहा,‘‘पिता को खोने का गम और पारिवारिक दिक्कतों के कारण मैने हॉकी लगभग छोड़ ही दी थी। लेकिन अपनी मां के कहने पर मैं 2012 में फिर साइ खेल हॉस्टल गया।’’

पाल ने कहा,‘‘अब मेरा लक्ष्य टीम के लिये शत प्रतिशत देना और ओलंपिक टीम में जगह बनाना है। बेल्जियम जैसी विश्व चैम्पियन टीम के खिलाफ पहला मैच खेलना मेरे लिये बड़ा पल था और मैं अपेक्षाओं पर खरा उतरना चाहता था।’’ 

Web Title: Rajkumar Pal eyes to comeback in indian hockey team via Tokyo Olympics

हॉकी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे