भुवनेश्वर, 20 नवंबर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पुरुष हॉकी विश्व कप के 27 नवंबर को होने वाले उद्घाटन समारोह का पहला टिकट खरीदा और इसके लिए उन्होंने 500 रुपये का भुगतान किया। हॉकी इंडिया की सीईओ इलेना नोर्मन ने उदघाटन समारोह का टिकट पटनायक को सौंपा जो भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में होगा। दूसरा समारोह 28 नवंबर को कटक के बाराबती स्टेडियम में होगा।
मुख्यमंत्री कार्यालय की विज्ञप्ति के अनुसार पटनायक ने टिकट के लिये 500 रूपये का भुगतान किया। हॉकी इंडिया ने रविवार को घोषणा की थी कि विश्व कप उदघाटन समारोह के टिकटों की बिक्री मंगलवार से शुरू होगी। सूत्रों ने कहा कि भुवनेश्वर में होने वाले उदघाटन समारोह के 10,500 टिकट जबकि 28 नवंबर को होने वाले समारोह के 30,000 टिकट बिकने की संभावना है।
ऑफिशियल एंथम सॉन्ग का टीजर रिलीज
हाल ही में हॉकी वर्ल्ड कप के लिए ऑफिशियल एंथम सॉन्ग का टीजर रिलीज कर दिया गया है। हॉकी वर्ल्ड कप के इस एंथम को गुलजार ने लिखा है और एआर रहमान ने कंपोज किया है। 46 सेकंड के इस वीडियो में ओडिशा की सांस्कृतिक झलक और भारतीय टीम के खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। वीडियो में टीम इंडिया के हॉकी खिलाड़ियों के अलावा एआर रहमान और शाहरुख खान भी हॉकी स्टिक के साथ नजर आ रहे हैं।
28 नवंबर से 16 दिसंबर तक होगा आयोजन
बता दें कि हॉकी विश्व कप का आयोजन 28 नवंबर से ओडिशा में किया जाएगा, जबकि इसके उद्घाटन समारोह का आयोजन 27 नवंबर को होगा। इसके लिए भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम को खासतौर पर तैयार किया गया है। 28 नवंबर से शुरू होने इस टूर्नामेंट में लीग स्तर पर हर टीम तीन-तीन मैच खेलेगी। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 16 दिसंबर को खेला जाएगा। 16 दिसंबर को ही तीसरे स्थान के लिए भी मैच खेला जाएगा।
हॉकी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के मैच
ग्रुप सी में मौजूद भारत का पहला मुकाबला 28 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से होगा। भारतीय टीम का दूसरा लीग मुकाबला दो दिसंबर को बेल्जियम के खिलाफ होगा। टीम इंडिया अपना अंतिम ग्रुप मैच आठ दिसंबर को कनाडा के खिलाफ खेलेगी। (एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)