भारतीय हॉकी कप्तान मनप्रीत सिंह समेत पांच खिलाड़ी हुए कोरोना वायरस पॉजिटिव

By भाषा | Published: August 7, 2020 08:18 PM2020-08-07T20:18:14+5:302020-08-07T22:52:54+5:30

Indian Hockey Captain Manpreet Singh: भारतीय हॉकी कप्तान मनप्रीत सिंह और चार अन्य खिलाड़ियों को बेंगलुर स्थित साई में हुई जांच में कोरोना पॉजिटव पाया गया

Indian Hockey Captain Manpreet Singh and three other players Tests Positive for Coronavirus | भारतीय हॉकी कप्तान मनप्रीत सिंह समेत पांच खिलाड़ी हुए कोरोना वायरस पॉजिटिव

भारतीय कप्तान मनप्रीत सिंह समेत चार हॉकी खिलाड़ी पाए गए कोरोना पॉजिटिव (Hockey India)

Highlightsभारतीय हॉकी कप्तान और चार अन्य खिलाड़ियों को पाया गया कोरोना पॉजिटवज्यादातर हॉकी खिलाड़ी अपने घर से बेंगलुरु की यात्रा के दौरान हुए संक्रमित

नई दिल्ली: भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह समेत पांच खिलाड़ियों को बेंगलुरू में भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के राष्ट्रीय खेल उत्कृष्टता केंद्र में राष्ट्रीय हॉकी शिविर में रिपोर्ट करने के बाद कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाया गया हालांकि राष्ट्रीय शिविर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही शुरू होगा। 

मनप्रीत के अलावा डिफेंडर सुरेंदर कुमार, जसकरण सिंह और ड्रैग फ्लिकर वरुण कुमार पॉजिटिव पाये गए हैं। ये खिलाड़ी घर पर ब्रेक के बाद टीम के साथ शिविर के लिये पहुंचे थे। बाद में पता चला कि गोलकीपर कृष्णा बी पाठक भी कोरोना जांच में पॉजिटिव पाये गए हैं। साइ के मुताबिक राज्य सरकार से उनकी रिपोर्ट बाद में मिली। 

मनप्रीत क्वारंटाइन में, की साइ के अधिकारियों की तारीफ

मनप्रीत ने साइ द्वारा जारी बयान में कहा, ‘‘मैं साइ परिसर में अकेला पृथकवास में हूं और जिस तरह से साइ अधिकारियों ने हालात को संभाला, उससे खुश हूं। मैं खुश हूं कि उन्होंने सभी खिलाड़ियों का परीक्षण अनिवार्य किया है। इस कदम से सही समय पर वायरस से संक्रमण का पता चल जायेगा। मैं ठीक हूं और जल्द ही उबरने की उम्मीद है।’’ 

ये खिलाड़ी एक महीने से ब्रेक पर थे। इससे पहले लॉकडाउन के कारण दो महीने से अधिक समय तक बेंगलुरू के साइ केंद्र पर फंसे हुए थे। साइ के एक सूत्र ने बताया कि शिविर फिट खिलाड़ियों के लिये 20 अगस्त से ही शुरू होगा। 
उन्होंने कहा,‘‘शिविर समय पर शुरू होगा। फिट खिलाड़ी व्यक्तिगत अभ्यास शुरू कर सकते हैं। कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाये गए खिलाड़ी बाद में फिटनेस टेस्ट देने के बाद जुड़ेंगे।’’ 

यात्रा के दौरान हॉकी खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटव होने की संभावना: साइ

साइ की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘साइ ने शिविर में रिपोर्ट करने वाले सभी खिलाड़ियों का पहुंचने पर रैपिड कोविड-19 परीक्षण कराना अनिवार्य किया है। पॉजिटिव आये इन सभी खिलाड़ियों ने एक साथ ही यात्रा की थी तो पूरी संभावना है कि घर से बेंगलुरू पहुंचते हुए उनसे वायरस फैला होगा।’' 

विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘सभी चार खिलाड़ियों को रैपिड परीक्षण में नेगेटिव पाया गया था। लेकिन मनप्रीत और सुरेंद्र में बाद में कुछ कोविड-19 के लक्षण दिखायी दिये तो उन्हें और उनके साथ यात्रा करने वाले अन्य 10 खिलाड़ियों के साथ गुरुवार का आरटी-पीसीआर परीक्षण कराया गया जिसमें ये चार कोविड-19 पॉजिटिव निकले।’’ 

उनके नतीजे हालांकि अभी साइ को सौंपे नहीं गये हैं लेकिन राज्य सरकार ने साइ अधिकारियों को इनके बारे में बता दिया और कुछ परीक्षण के नतीजों का अब भी इंतजार है। शिविर के लिये रिपोर्ट करने वाले मनप्रीत सहित सभी खिलाड़ी स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार पृथकवास में रह रहे हैं और वायरस के संक्रमण की संभावना को रोकने के लिये उन्हें एहतियाती कदम के अनुसार अलग रखा गया था। 

इन पृथक खिलाड़ियों ने शिविर में मौजूद अन्य खिलाड़ियों से बातचीत नहीं की थी। राज्य सरकार और साइ की मानक परिचालन प्रक्रिया का शिविरों में कड़ाई से पालन किया जा रहा है। 

 

Web Title: Indian Hockey Captain Manpreet Singh and three other players Tests Positive for Coronavirus

हॉकी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे