महिला हॉकी: दक्षिण कोरिया के खिलाफ आखिरी मैच ड्रा, भारत ने जीती सीरीज

By IANS | Published: March 11, 2018 08:12 PM2018-03-11T20:12:43+5:302018-03-11T20:12:43+5:30

भारत ने दक्षिण कोरिया को सीरीज में 3-1 से हराया। यह पिछले साल एशिया कप के बाद भारतीय महिला टीम का पहला टूर्नामेंट था।

india women hockey team wins 5 match series against south korea | महिला हॉकी: दक्षिण कोरिया के खिलाफ आखिरी मैच ड्रा, भारत ने जीती सीरीज

भारतीय महिला हॉकी टीम

भारतीय महिला हॉकी टीम ने रविवार को दक्षिण कोरिया की टीम के साथ खेले गए अंतिम ड्रॉ मैच के साथ ही पांच मैचों की सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली। भारतीय टीम का दक्षिण कोरिया टीम के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज का अंतिम मैच 1-1 से ड्रॉ रहा। यह पिछले साल एशिया कप के बाद भारतीय महिला टीम का पहला टूर्नामेंट था।

ऐसे में इस टूर्नामेंट में जीत के साथ उसने संकेत दे दिया है कि 2018 उसके लिए अहम है और इसमें वह ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल कर सकती है। इस सीरीज की शुरुआत से पहले महिला टीम के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने आईएएनएस के साथ एक साक्षात्कार में कहा था कि यह साल टीम के लिए बेहद अहम है। इस साल राष्ट्रमंडल खेल, एशियाई खेल के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण टूर्नामेंट होंगे। 

कोच हरेंद्र ने कोरियाई दौरे की अहमियत भी बताई थी, क्योंकि इस साल दक्षिण कोरिया में ही मई में पांचवें महिला एशियाई चैम्पियनशिप ट्रॉफी का आयोजन होगा। ऐसे में कोच हरेंद्र के अनुसार, इस दौरे से टीम को कोरिया में उसकी परिस्थितियों से भलीभांति परिचित होने में बहुत मदद मिलेगी। 

भारतीय महिला टीम ने इस सीरीज को जीत कर यह साबित कर दिया है कि वह अन्य महत्वपूर्ण टीमों में खिताबी जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी और साथ ही अन्य टीमों के लिए खिताब तक पहुंचने का संघर्ष और भी मुश्किल करेगी। हरेंद्र भारतीय महिला हॉकी टीम को 'मॉर्डन हॉकी' के शीर्ष स्तर तक पहुंचाना चाहते हैं और तभी उन्हें पूरी तरह से संतुष्टि मिलेगी। ऐसे में उनके लिए अच्छी रैंकिंग नहीं, बल्कि टीम का अच्छा प्रदर्शन मायने रखना है। 

कोच हरेंद्र का मानना है कि अगर टीम अच्छा खेलेगी, तो विश्व रैंकिंग में सुधार अपने आप ही होगा।

Web Title: india women hockey team wins 5 match series against south korea

हॉकी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे