लाइव न्यूज़ :

हॉकी: भारत को मिली करारी शिकस्त, ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 से दी मात

By भाषा | Updated: May 15, 2019 20:56 IST

ऑस्ट्रेलिया के लिये गोवर्स ने 15वें और 60वें मिनट, जबकि हेवार्ड ने 20वें और 59वें मिनट में गोल दागे। भारत ने मैच की अच्छी शुरुआत की थी। उसने शुरू में ऑस्ट्रेलिया पर दबाव भी बनाया।

Open in App

भारतीय पुरुष हॉकी टीम को ऑस्ट्रेलियाई दौरे के चौथे मैच में बुधवार को ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय टीम से 0-4 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। मेजबान टीम की तरफ से ब्लैक गोवर्स और जेरेमी हेवार्ड ने दो-दो गोल किए। दौरे के पहले तीन मैचों में अजेय रहने वाली विश्व में पांचवें नंबर की भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने हॉकी का कड़ा सबक सिखाया।

ऑस्ट्रेलिया के लिये गोवर्स ने 15वें और 60वें मिनट, जबकि हेवार्ड ने 20वें और 59वें मिनट में गोल दागे। भारत ने मैच की अच्छी शुरुआत की थी। उसने शुरू में ऑस्ट्रेलिया पर दबाव भी बनाया। भारत को पांचवें मिनट में ही पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन हरमनप्रीत कौर का शाट रक्षापंक्ति के खिलाड़ी ने ही रोक दिया। खेल के 12वें मिनट में हरमनप्रीत और नीलकांत शर्मा दायें छोर से गेंद लेकर आगे बढ़े लेकिन वे इसको अंजाम तक नहीं पहुंचा सके।

ऑस्ट्रेलिया को पहले क्वार्टर के अंतिम क्षणों में पेनल्टी कार्नर मिला जो बाद में पेनल्टी स्ट्रोक में बदल गया और गोवर्स ने इस पर गोल करने में कोई गलती नहीं की। दूसरे क्वार्टर के पांचवें मिनट में आस्ट्रेलिया को लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर मिले। इनमें से दूसरे मौके पर हेवार्ड ने बड़ी खूबसूरती से फ्लिक करके भारतीय गोलकीपर कृष्ण बहादुर पाठक के दायीं तरफ से गेंद गोल में डाली। इसके तीन मिनट बाद हालांकि पाठक ने पेनल्टी कार्नर पर गोल होने से बचाया।

खेल के 25वें मिनट में आरोन क्लेन्शमिट के सामने कोई नहीं था लेकिन उनका शाट बाहर चला गया। भारत को भी इसके बाद पांचवां पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन आस्ट्रेलियाई गोलकीपर जोान डुरस्ट ने हरमनप्रीत के प्रयास को नाकाम कर दिया। ऑस्ट्रेलिया को भी दूसरे क्वार्टर के आखिर में पांचवां पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन पाठक ने इस पर अच्छा बचाव किया। तीसरे क्वार्टर में दोनों टीमों के बीच करीबी मुकाबला देखने को मिला लेकिन आस्ट्रेलिया ने अच्छा बचाव किया।

भारत ने अंतिम क्वार्टर की भी अच्छी शुरुआत की थी। कप्तान मनप्रीत सिंह ने इस क्वार्टर में पहला अच्छा मौका बनाया था लेकिन डुरस्ट ने डाइव लगाकर उनका शॉट रोक दिया। भारत को 51वें मिनट में पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन हरमनप्रीत फिर से आस्ट्रेलियाई गोलकीपर को छकाने में नाकाम रहे। भारत गोल करने के लिये बेताब था और ऐसे में अंतिम क्षणों में उसने गोलकीपर को हटाकर अतिरिक्त खिलाड़ी उतारा लेकिन यह फैसला गलत साबित हुआ और आस्ट्रेलिया ने अंतिम दो मिनट में दो गोल दागकर जीत का अंतर बढ़ा दिया। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच अगला मैच शुक्रवार को खेला जाएगा। यह इस दौरे का अंतिम मैच होगा।

टॅग्स :इंडियाऑस्ट्रेलिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

हॉकी अधिक खबरें

हॉकीFIH Women’s Olympic Qualifiers: गोलकीपर बिचू देवी के साथ मैदान के बीच में आंसू बहाते खिलाड़ी, किस्मत ने नहीं दिया साथ, क्या टीम इंडिया पेरिस ओलंपिक नहीं खेलेगी!

हॉकीFIH Hockey Olympic Qualifier: न्यूजीलैंड और इटली को हराकर सेमीफाइनल में भारतीय महिला टीम, पेरिस ओलंपिक का टिकट और जीत से दो कदम दूर, सामने जर्मन दीवार चुनौती!

क्रिकेटऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और ओलंपियन ब्रायन बूथ का निधन, 1956 के ओलंपिक खेलों में हॉकी टीम का प्रतिनिधित्व किया था

हॉकीHockey World Cup 2023: सीएम नवीन पटनायक ने लॉन्च किया हॉकी विश्वकप का आधिकारिक लोगो, अगले साल ओडिशा में होगा टूर्नामेंट

हॉकीmonkeypox: मंकीपॉक्स के वर्तमान लक्षण पिछले प्रकोप ​​से अलग, शोध में खुलासा, मलाशय में दर्द और लिंग में सूजन शामिल...