1982 एशियन गेम्स: हार के बावजूद भारत ने दिखाई दरियादिली, दुकानदारों ने नहीं लिए पाक खिलाड़ियों से पैसे

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: November 5, 2018 11:20 AM2018-11-05T11:20:07+5:302018-11-05T11:45:52+5:30

Asian Games 1982, Hockey Final Match Ind Vs Pak: 1982 में दिल्ली में एशियाई गेम्स हॉकी मैच का फ़ाइनल दिल्ली में हुआ था और जिसको देखने के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी और बूटा सिंह भी गए थे.

Hockey Final Match Between India and Pakistan in 1982 Asian Games Interesting Fact in Hindi | 1982 एशियन गेम्स: हार के बावजूद भारत ने दिखाई दरियादिली, दुकानदारों ने नहीं लिए पाक खिलाड़ियों से पैसे

पाकिस्तान ने 1982 एशियन गेम्स के हॉकी फाइनल में भारत को हराया था।

नई दिल्ली, 05 नवंबर: 1982 में राजधानी दिल्ली में हुए एशियाई खेलों में मेजबान भारत पर 7-1 से मिली खिताबी जीत में हैट-ट्रिक जमाने वाले तथा वर्तमान में पाकिस्तान की हॉकी टीम के मुख्य कोच हसन सरदार ने कहा कि भारत में बतौर खिलाड़ी उनका अनुभव बहुत अच्छा रहा है और उम्मीद है कि कोच के तौर पर भी इसमें फर्क नहीं आएगा। उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा ,'' हमने 1982 में फाइनल में भारत को हराया था, लेकिन अगले दिन हम बाजार गए तो किसी दुकानदार ने हमसे सामान के पैसे नहीं लिए। भारत में हमें बहुत प्यार मिला और पाकिस्तान में भारतीय क्रिकेटरों और हॉकी खिलाड़ियों को वही प्यार मिलता है। हमें इसी रवायत को कायम रखना है।''

भुवनेश्वर में चैंपियंस ट्रॉफी 2014 के सेमीफाइनल में भारत को हराने के बाद पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ियों ने अभद्र बर्ताव किया था। इस घटना से अनुभव से सबक लेते हुए हसन सरदार ने इस महीने के आखिर में उसी मैदान पर शुरू हो रहे विश्वकप में खिलाड़ियों को खेल के साथ अपने बर्ताव पर भी फोकस करने की ताकीद की है। पाकिस्तानी कोच ने कहा ,'' खिलाड़ी कभी भी खेलभावना के विपरीत आचरण नहीं करते, लेकिन मुझे बताया गया कि उन्हें दर्शकों की ओर से उकसाया गया था। कारण जो भी हो, इस तरह का आचरण स्वीकार्य नहीं है और हमें यकीन है कि इस बार विश्वकप से अच्छी यादें लेकर ही हम लौटेंगे।''

मस्कट में पिछले महीने एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में बारिश के कारण फाइनल रद्द होने के कारण पाकिस्तान को भारत के साथ संयुक्त विजेता घोषित किया गया था। बाद में कोच हसन के हवाले से खबरें आई थी कि वे फाइनल खेलना चाहते थे, लेकिन भारत ने इनकार कर दिया था। इस बारे में पूछने पर उन्होंने कहा ,'' ऐसा नहीं है। मैंने इतना कहा था कि हम फाइनल खेलना चाहते थे और निश्चित तौर पर भारत भी खेलना चाहता होगा

कोई खिलाड़ी नहीं चाहता कि बारिश के कारण मैच रद्द हो पर हकीकत यह थी कि हालात खेलने लायक नहीं थे लेकिन टूर्नामेंट में प्रदर्शन से मेरी टीम का हौसला बढ़ा है जिसकी विश्वकप से पहले जरूरत थी।'' भारतीय टीम को विश्वकप में सेमी फाइनल तक का प्रबल दावेदार बताते हुए उन्होंने कहा ,'' भारतीय टीम अच्छे फॉर्म में है। चैंपियंस ट्रॉफी में फाइनल खेली थी और उसे दर्शकों का समर्थन हासिल होगा जो काफी मायने रखता है। भारत भुवनेश्वर में ही अभ्यास कर रहा है और कम से कम सेमी फाइनल तक जरूर पहुंचेगा।'' पाकिस्तान की संभावनाओं के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि उनका पूल कठिन है लेकिन तैयारी पुख्ता है।

Web Title: Hockey Final Match Between India and Pakistan in 1982 Asian Games Interesting Fact in Hindi

हॉकी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे