गोल्ड कोस्ट, 6 अप्रैल। ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय महिला हॉकी टीम ने शानदार वापसी करते हुए अपने दूसरे मैच में मलेशिया को 4-1 से मात देकर अपनी पहली जीत दर्ज की। इससे पहले भारतीय महिलाओं को वेल्स के हाथों 3-2 से हार का सामना करना पड़ा था।
गोल्ड कोस्ट हॉकी सेंटर पर खेले गए इस मैच में भारत के लिए गुरजीत कौर ने छठे और 39वें, रानी रामपाल ने 55वें मिनट और 59वें मिनट में लालरेमिसियामी ने गोल किए। वहीं मलेशिया के लिए नूरानी राशिद ने 38वें मिनट में गोल किया।