चैंपियंस ट्रॉफी: भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए सिर्फ ड्रॉ की जरूरत, नीदरलैंड से मुकाबला आज

By भाषा | Published: June 29, 2018 11:14 PM2018-06-29T23:14:43+5:302018-06-30T00:33:22+5:30

भारत को चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी के फाइनल में पहुंचने के लिए मेजबान नीदरलैंड के साथ अपने आखिरी राउंड रोबिन मैच में कम से कम ड्रॉ खेलना होगा।

Champions Trophy, India Vs Netherlands: Indian Hockey team need win or draw vs Netherlands to secure for final | चैंपियंस ट्रॉफी: भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए सिर्फ ड्रॉ की जरूरत, नीदरलैंड से मुकाबला आज

Champions Trophy, India Vs Netherlands: Indian Hockey team need win or draw vs Netherlands to secure for final

ब्रेडा (नीदरलैंड), 30 जून। भारत को चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी के फाइनल में पहुंचने के लिए मेजबान नीदरलैंड के साथ अपने आखिरी राउंड रोबिन मैच में कम से कम ड्रॉ खेलना होगा। आठ बार के ओलंपिक विजेता भारत मुकाबला जीतने या ड्रॉ करने में सफल रहा तो लगातार दूसरी बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचेगा।

भारत इस समय दो जीत, एक हार और एक ड्रॉ के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। गत विजेता एवं विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया 10 अंकों के साथ शीर्ष पर है और पहली ही रविवार को होने वाले फाइनल में जगह बना चुका है। छह देशों के टूर्नामेंट के नियमों के तहत राउंड रोबिन चरण में पहले और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमें फाइनल में जगह बनाती हैं।

वहीं भारत के उलट नीदरलैंड को फाइनल में पहुंचने के लिए मुकाबला जीतना ही होगा। एक अन्य मैच में ऑस्ट्रेलिया ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना से भिड़ेगा। हालांकि मैच का कोई महत्व नहीं है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंच चुका है और अर्जेंटीना फाइनल की दौड़ से बाहर हो चुका है। (खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें)

इससे पहले भारत ने राउंड रोबिन मैच में अंत में गोल गंवाकर बेल्जियम से 1-1 से ड्रा खेला था। भारत ने अपने पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 4-0 से शिकस्त दी थी और ओलंपिक चैम्पियन अर्जेंटीना को भी 2-1 से पराजित किया था। लेकिन उसे गत चैम्पियन और विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया से 2-3 की हार का सामना करना पड़ा था।

Web Title: Champions Trophy, India Vs Netherlands: Indian Hockey team need win or draw vs Netherlands to secure for final

हॉकी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे