लाइव न्यूज़ :

हॉकी: टीम इंडिया ने दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में बनाई जगह, ऑस्ट्रेलिया से होगा मुकाबला

By सुमित राय | Updated: June 30, 2018 21:47 IST

Champions Trophy Hockey: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने आठ बार की चैंपियन नीदरलैंड्स की टीम से 1-1 से ड्रॉ खेलकर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है।

Open in App

ब्रेडा (नीदरलैंड्स), 30 जून। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने आठ बार की चैंपियन नीदरलैंड्स की टीम से 1-1 से ड्रॉ खेलकर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है। फाइनल में भारतीय टीम का सामना 14 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा। भारतीय टीम नें रॉबिन राउंड में खेले पांच मैचों में दो जीत, दो ड्रॉ और एक हार के साथ आठ अंक लेकर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में दूसरी बार जगह बनाई है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पांच मैचों में तीन जीत, एक ड्रॉ और एक हार के साथ 10 अंक लेकर फाइनल में जगह बनाई है।

भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाने के लिए नीदरलैंड्स के साथ सिर्फ ड्रॉ खेलने की जरूरत थी, जबकि नीदरलैंड्स की टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए जीत की दरकार थी। मैच में पहला गोल भारतीय टीम ने 47वें मिनट में किया और नीदरलैंड्स के खिलाफ बढ़त बनाई, नीदरलैंड्स की टीम ने 55वें मिनट में गोल कर स्कोर बराबरी पर ला दिया। हालांकि इसके बाद दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर पाईं और मुकाबला 1-1 की बराबरी पर खत्म हुआ। भारत की ओर से गोल मंदीप सिंह ने किया, जबकि नीदरलैंड्स के लिए थिएरी ब्रिंकमेन ने 55वें मिनट में बराबरी का गोल दागा। (खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें)

पहले हाफ के दो क्वॉर्टर में भारतीय टीम को दो और नीदरलैंड्स को तीन पेनाल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन दोनों ही टीमें इसे गोल में बदलने में नाकामयाब रही। चौथे और आखिरी क्वार्टर में 47वें मिनट में भारतीय टीम को तीसरी पेनाल्टी कॉर्नर मिली और हरमनप्रीत ने इस पर शॉट लगाया, जिसे नीदरलैंड्स के गोलकीपर ने रोक दिया। लेकिन मनदीप सिंह ने दूसरे प्रयास में गोल कर भारत को पहली बढ़त दिला दी।

भारतीय टीम अपनी बढ़त को ज्यादा देर तक कायम नहीं रह पाई और नीदरलैंड्स की ओर से थिएरी ब्रिंकमेन ने 55वें मिनट में गोल कर स्कोर 1-1 की बराबरी पर ला दिया। भारत ने रेफरल की जरिए इस गोल को रद्द करने की मांग की, लेकिन वीडियो अंपायर ने इसे खारिज कर दिया। इसके बाद नीदरलैंड्स ने 58वें मिनट में गोल के जरिए 2-1 की बढ़त हासिल की। भारत ने रेफरल मांगा, जिस पर मैच रेफरी ने फैसला भारत के पक्ष में सुनाया। इसके बाद 59वें मिनट में नीदरलैंड्स को लगातार तीन पेनाल्टी कॉर्नर मिली, लेकिन वो इसे गोल में नहीं बदल पाए।

टॅग्स :चैंपियंस ट्रॉफीभारत Vs ऑस्ट्रेलियाहॉकी इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारतभारतीय महिला हॉकी टीमः लॉस एंजिलिस ओलंपिक 2028 तक अनुबंध?, आखिर क्यों 1 दिसंबर 2025 को मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने दिया इस्तीफा

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

क्रिकेटIND vs AUS Highlights: भारत ने चौथे टी20 में मारी बाजी, ऑस्ट्रेलिया को 48 रनों से हराया

क्रिकेटशुभमन गिल की फॉर्म परेशान कर सकती है, जानें भारत का पलड़ा भारी क्यों है

क्रिकेटIND vs AUS: बुमराह के बाद दूसरी पसंद का गेंदबाज होना चाहिए अर्शदीप, अश्विन...

हॉकी अधिक खबरें

हॉकीFIH Women’s Olympic Qualifiers: गोलकीपर बिचू देवी के साथ मैदान के बीच में आंसू बहाते खिलाड़ी, किस्मत ने नहीं दिया साथ, क्या टीम इंडिया पेरिस ओलंपिक नहीं खेलेगी!

हॉकीFIH Hockey Olympic Qualifier: न्यूजीलैंड और इटली को हराकर सेमीफाइनल में भारतीय महिला टीम, पेरिस ओलंपिक का टिकट और जीत से दो कदम दूर, सामने जर्मन दीवार चुनौती!

क्रिकेटऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और ओलंपियन ब्रायन बूथ का निधन, 1956 के ओलंपिक खेलों में हॉकी टीम का प्रतिनिधित्व किया था

हॉकीHockey World Cup 2023: सीएम नवीन पटनायक ने लॉन्च किया हॉकी विश्वकप का आधिकारिक लोगो, अगले साल ओडिशा में होगा टूर्नामेंट

हॉकीmonkeypox: मंकीपॉक्स के वर्तमान लक्षण पिछले प्रकोप ​​से अलग, शोध में खुलासा, मलाशय में दर्द और लिंग में सूजन शामिल...