Zolgensma injection: दुर्लभ अनुवांशिक बीमारी से पीड़ित है ये बच्चा, साढ़े 17 करोड़ रुपये के इंजेक्शन की जरूरत, कर्नाटक के सीएम सिद्धरमैया ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, जानें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 2, 2023 12:18 PM2023-11-02T12:18:42+5:302023-11-02T12:19:53+5:30

Zolgensma injection: दुर्लभ अनुवांशिक बीमारी से पीड़ित 15 महीने के लड़के के लिए 'जोल्गेन्स्मा' नामक इंजेक्शन के आयात पर कर माफ करने और उसे वित्तीय सहायता प्रदान करने का आग्रह किया है जिसकी कीमत साढ़े 17 करोड़ रुपये है।

Zolgensma injection child is suffering rare genetic disease needs injection worth Rs 17-5 crore Karnataka CM Siddaramaiah wrote letter to PM Narendra Modi | Zolgensma injection: दुर्लभ अनुवांशिक बीमारी से पीड़ित है ये बच्चा, साढ़े 17 करोड़ रुपये के इंजेक्शन की जरूरत, कर्नाटक के सीएम सिद्धरमैया ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, जानें

file photo

Highlightsमहंगे इंजेक्शन को खरीदने में परिवार के सामने आने वाली वित्तीय चुनौती का जिक्र किया। छोटे बच्चे से संबंधित एक गंभीर मामले को लेकर संपर्क कर रहा हूं।15 महीने का लड़का स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (एसएमए) नामक गंभीर समस्या से जूझ रहा है।

Zolgensma injection: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से दुर्लभ अनुवांशिक बीमारी से पीड़ित 15 महीने के लड़के के लिए 'जोल्गेन्स्मा' नामक इंजेक्शन के आयात पर कर माफ करने और उसे वित्तीय सहायता प्रदान करने का आग्रह किया है जिसकी कीमत साढ़े 17 करोड़ रुपये है।

मुख्यमंत्री ने इस संबंध में मोदी को पत्र लिखकर बच्चे के इलाज के लिए आवश्यक 17.5 करोड़ रुपये के महंगे इंजेक्शन को खरीदने में परिवार के सामने आने वाली वित्तीय चुनौती का जिक्र किया। सिद्धरमैया ने पत्र में लिखा, "मैं हमारे राज्य के एक छोटे बच्चे से संबंधित एक गंभीर मामले को लेकर संपर्क कर रहा हूं।

कर्नाटक का मौर्य नाम का 15 महीने का लड़का स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (एसएमए) नामक गंभीर समस्या से जूझ रहा है। हमारे चिकित्सा समुदाय ने हमें जोलगेन्स्मा नामक इंजेक्शन के रूप में एक संभावित इलाज के बारे में सूचित किया है।” उन्होंने कहा कि इस इंजेक्शन की कीमत लगभग 17.5 करोड़ रुपये है, जिसके चलते परिवार के लिए इलाज करा पाना एक बड़ी चुनौती है।

सिद्धरमैया ने कहा, "दवा की कीमत अपने आप में काफी ज्यादा है, ऐसे में अतिरिक्त आयात कर के चलते वित्तीय बोझ काफी हद तक बढ़ गया है, जिससे इस जीवन रक्षक दवा की खरीद उनके लिए लगभग असंभव है।” सिद्धरमैया ने मोदी से अनुरोध किया कि वह बच्चे के इलाज के लिए आवश्यक जोलगेन्स्मा पर आयात कर माफ करने के लिए वित्त मंत्रालय को निर्देश दें। सिद्धरमैया ने मोदी से इंजेक्शन की खरीद में सहायता के लिए पीएम केयर्स फंड से वित्तीय सहायता प्रदान करने पर विचार करने का भी अनुरोध किया।

Web Title: Zolgensma injection child is suffering rare genetic disease needs injection worth Rs 17-5 crore Karnataka CM Siddaramaiah wrote letter to PM Narendra Modi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे