लाइव न्यूज़ :

Yoga Day 2018: अब नहीं होना पड़ेगा शर्मिंदा, इन 4 योगासन से बढ़ाएं ब्रेस्ट साइज

By उस्मान | Updated: June 21, 2018 08:07 IST

महिलाओं में ब्रेस्ट का सुडौल होना सबसे जरूरी होता है क्योंकि इसी से उनकी सुंदरता में चार चांद लगते हैं।

Open in App

ब्रेस्‍ट को किसी भी महिला की सुंदरता का सबसे बड़ा पैमाना माना जाता है। महिलाओं में ब्रेस्ट का सुडौल होना सबसे जरूरी होता है क्योंकि इसी से उनकी सुंदरता में चार चांद लगते हैं। आमतौर पर उम्र बढ़ने या प्रेगनेंसी के बाद ब्रेस्‍ट में ढीलापन आने लगता है। इसके अलावा वजन बढ़ने, सही शेप और साइज का ब्रा नहीं पहनना, एक्सरसाइज नहीं करना आदि से भी ऐसी समस्‍या होती है। बेशक ब्रेस्ट साइज बढ़ाने के लिए कई ट्रीटमेंट हैं लेकिन इनका खर्चा ज्यादा होता है जिस वजह से महिलाएं इसे नजरंदाज कर देती हैं। लेकिन आपको निराश होने की जरूरत नहीं है, क्‍योंकि योग ब्रेस्ट को शेप में लाने में आपकी मदद कर सकता है। योग एक्सपर्ट मोनिका के अनुसार, अगर आपका ब्रेस्ट साइज कम है, तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप कुछ योगासन के जरिए अपने ब्रेस्ट को सही शेप दे सकती हैं। योगा ब्रेस्ट साइज बढ़ाने के लिए सही उपचार है और इससे किसी भी तरह का नुकसान नहीं होता है। ब्रेस्ट साइज बढ़ाने के लिए आपको नीचे बताए गए योगासन करने चाहिए। 

1) भुजंगासन

इस पोज़ से आपकी छाती की मांसपेशियों में कसाव आता है और स्तन का ढीलापन ठीक होकर सही शेप में लौट आता है। इस आसन को ऐसे करें- 

- उल्टा होकर पेट के बल लेट जाएं।- कोहनियां कमर के सटी होनी चाहिए और हथेली ऊपर की ओर। धीरे-धीरे कोहनियों को मोड़कर हथेलियों को बाजुओं के नीचे लायें।- शरीर का निचला भाग नाभि तक जमीन पर सटा होना चाहिए। सिर और छाती को ऊपर उठाते हुए धीरे-धीरे पीछे की ओर ले जाते हुए सांस लें।- इस स्थिति में दस-पंद्रह सेकंड रहने के बाद सांस छोड़ते हुए शरीर को पहले के स्थिति में लौटा लायें। 

2) शीर्षासन

इस योगा पोज़ से ब्रेस्ट आकर्षक बनने के साथ-साथ शेप में आते हैं। इस पोज़ को करते समय डीप ब्रिदिंग के मदद से लसिका प्रणाली में ब्लड सर्कुलेशन अच्छी तरह से हो पाता है और ब्रेस्ट को अपनी सही शेप मिलती है। इस आसन को ऐसे करें- 

- तलवे के सहारे घुटनों को फर्श पर स्पर्श करते हुए बैठे।- उंगलियों को लॉक कर लें। कोहनी और उंगलियों को लॉक करके त्रिकोण की तरह से बना लें और जमीन पर रखें।- अब आगे की ओर झुकें और हाथ के मध्य भाग को फर्श पर रखें।- अब पैरों को बैलेंस करते हुए सीधा करें।- जब आपको लगे कि आप अपने सर के ऊपर शरीर का पूरा भार दे सकते हैं तभी करें।- फिर खुद को पूर्व के अवस्था में लौटा लायें।

3) वीरभद्रासन

इस आसन को करने से हाथ के ऊपरी भाग और छाती के मांसपेशियों स्ट्रेच होती है, इससे ब्रेस्ट में कसाव आता है और उन्हें सही शेप मिलती है। इस आसन को ऐसे करें- 

- अपने हाथों को बगल में सीधा रखें और पैरों को आस-पास रखकर खड़े हो जाएं।- अब अपने दाहिने पैर को मोड़े और बायें पैर को सीधा रखकर फर्श के पीछे की ओर ले जायें। अपने हाथों को ऊपर की ओर करें।- अब अपने बायें घुटनें को मोड़े और हल्के से धक्का दें।- सांस लेते हुए, अपने शरीर के ऊपरी भाग को ट्वीस्ट करें और पीठ को मोड़े।- इस पोज़ में पांच बार सांस लें और पहले पोजीशन में आ जायें।

4) सेतु बंधासन

सेतु बंधासन करने से ब्रेस्ट सही शेप में आ जाती है। जब यह योगासन करते हैं, तो सीने का फैलाव होता है और पेक्टोरल मसल्स टाइट हो जाती हैं। इस योगासन को करने से ब्रेस्ट लटकने की समस्‍या भी दूर हो जाती है।

ऐसे करें यह आसन

इसे योग को करने के लिए पीठ के बल लेट जाएं और हाथ बगल में फैला लें। - अब घुटनों को मोड़कर, उन्हें बाहर की तरफ फैला लें। - पेट वाले हिस्से से शरीर को ऊपर की ओर उठाएं, अपने हाथों से सहारा देकर, मुद्रा को कुछ देर तक बनाएं रखें। - यह मुद्रा आपके हिप्स, जांघ, पेट और पीठ पर काम करेगी।

(फोटो- पिक्साबे) 

टॅग्स :अंतर्राष्ट्रीय योग दिवसफिटनेस टिप्सहेल्थ टिप्स
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत