World Heart Day: दिल को बीमार होने से बचना है तो समय-समय पर कराते रहें ये 4 सस्ते मेडिकल टेस्ट

By उस्मान | Published: September 28, 2021 12:01 PM2021-09-28T12:01:27+5:302021-09-28T12:01:27+5:30

दिल से जुड़ी कई गंभीर बीमारियों का लग सकता है पता, समय पर इलाज में मिल सकती है मदद

World Heart Day: medical test for heart problems, Common medical tests to diagnose heart conditions | World Heart Day: दिल को बीमार होने से बचना है तो समय-समय पर कराते रहें ये 4 सस्ते मेडिकल टेस्ट

वर्ल्ड हार्ट डे

Highlightsदिल से जुड़ी कई गंभीर बीमारियों का लग सकता है पतामेडिकल टेस्ट से समय पर इलाज में मिल सकती है मदद किसी भी लक्षण को न करें नजरअंदाज

World Heart Day: खराब लाइफस्टाइल और डाइट की वजह से दिल से जुड़े कई रोग लोगों को एपीआई चपेट में ले रहे हैं। पहले केवल हार्ट अटैक का नाम ही सुनने को मिलता था लेकिन अब दिल के कई रोग हो गए हैं। 

आजकल धमनियों का संकरा हो जाना, हार्ट फेल्योर, दिल की धड़कन का अनियमित हो जाना, हार्ट वाल्व से जुड़ी बीमारी, कार्डियक अरेस्ट जैसे दिल से जुड़े रोग भी आम हो गए हैं।

एक ज़माना था जब 50 की उम्र पार करने के बाद दिल से जुड़े रोग व्यक्ति को अपना शिकार बना लेते थे। लेकिन आजकल के युवा भी इस गंभीर बीमारी के चपेट में आ चुके हैं।

हर साल 29 सितंबर को वर्ल्ड हार्ट डे मनाया जाता है जिसका उद्देश्य से दिल को स्वस्थ रखने और उससे जुड़े रोगों के बारे में लोगों के बीच जागरूकता फैलाना है। इस मौके पर हम आपको दिल से जुड़े कुछ जरूर मेडिकल टेस्ट की जानकारी दे रहे हैं।

 

हृदय रोग या हार्ट अटैक आने के लक्षण

- दिनभर थकान महसूस होना
- पेट में दर्द, मतली, सूजन महसूस करना और पेट ख़राब रहना
- अनिद्रा, चिंता और तनाव बड़ा कारण है
- सांस में कमी हार्ट अटैक का बड़ा लक्षण है
- इसके अलावा बालों का झड़ना हृदय रोग का बड़ा जोखिम माना जाता है

डॉक्टर्स की राय में सेहतमंद लाइफस्टाइल जीने से, सही खानपान और एक्सरसाइज से भी हृदय रोगों से बचाव हो सकता है। लेकिन इसके साथ अगर समय रहते कुछ मेडिकल टेस्ट करवा लिए जाएं तो मुसीबत के आने से पहले ही बचाव हो सकता है।

दिल की बीमारियों से बचना हो तो ये 4 टेस्ट जरूर करवाएं

1. कोलेस्ट्रॉल टेस्ट

बॉडी में दो तरह का कोलेस्ट्रॉल होता है, एक गुड और दूसरा बैड। बैड कोलेस्ट्रॉल के बढ़ जाने से हृदय रोग होने की संभावना बढ़ जाता है। कोलेस्ट्रॉल को एमजी/डीएल में मापा जाता है। अगर आपका कुल कॉलेस्ट्रॉल 200 एमजी/डीएल या इससे ज्यादा आता है तो डॉक्टर आगे का इलाज कर सकते हैं।

2. ईकेजी टेस्ट

अगर कुछ दिन लगातार सीने में दर्द की शिकायत हो तो ईकेजी नाम का टेस्ट कराया जाता है। साधारण भाषा में लोग इस टेस्ट को ईसीजी के नाम से भी जानते हैं। इस टेस्ट में मरीज की छाती, भुजाओं और पैरों की त्वचा पर छोटे इलेक्ट्रोड पैच लगाकर दिल की इलेक्ट्रिक एक्टिविटी को रिकॉर्ड किया जाता है।

3. ईसीजी/स्ट्रेस टीएमटी

ये टेस्ट साधारण ईसीजी से थोड़ा अलग होता है। इस टेस्ट में पहले शरीर को किसी एक्टिविटी के जरिए थकाया जाता है और फिर ईसीजी करके यह चेक किया जाता है कि दिल कितना तनाव झेल पा रहा है।

4. सीटी स्कैन

सीटी स्कैन शरीर के कई हिस्सों का किया जाता है लेकिन सिर्फ दिल का भी सीटी स्कैन होता है। इस टेस्ट में दिल की संरेचना, कोरोनरी सर्कुलेशन और रक्त नलिकाओं का क्या हाल है, इसका पता लगाया जाता है।

Web Title: World Heart Day: medical test for heart problems, Common medical tests to diagnose heart conditions

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे