विश्व कैंसर दिवस : कहीं आपके नाखून में ऐसा निशान तो नहीं, यह है स्किन कैंसर का नया लक्षण

By उस्मान | Updated: February 4, 2019 10:19 IST2019-02-04T10:09:41+5:302019-02-04T10:19:12+5:30

विश्व कैंसर दिवस 2019: पर हम आपको स्किन कैंसर के एक ऐसे लक्षण के बारे में बता रहे हैं जिसके बारे में आप नहीं जानते होंगे, आपके नाखून में बहुत आम सा दिखने वाला ये लक्षण आपको मुसीबत में डाल सकता है.

world cancer day special, cancer awareness day, causes of cancer, skin cancer symptoms | विश्व कैंसर दिवस : कहीं आपके नाखून में ऐसा निशान तो नहीं, यह है स्किन कैंसर का नया लक्षण

विश्व कैंसर दिवस : कहीं आपके नाखून में ऐसा निशान तो नहीं, यह है स्किन कैंसर का नया लक्षण

स्किन कैंसर (Skin cancer) को मेलानोमा (melanoma) कैंसर के नाम से भी जाना जाता है। अगर आपकी त्‍वचा पर कोई मस्‍सा या तिल है और वो धीरे-धीरे बड़ा होने लगता है, तो यह स्किन कैंसर का लक्षण है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके नाखूनों से भी पता चल सकता है कि आपको स्किन कैंसर है या नहीं। यह एक ऐसा नया लक्षण जिसके बारे में लोगों को नहीं पता है। 

आज विश्व कैंसर दिवस (World Cancer Day) है। हर साल 4 फरवरी को दुनियाभर में इसे मनाया जाता है। इसका उद्देश्य कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। दुनिया में हो रही मौतों का दूसरा सबसे बड़ा कारण कैंसर है। इसका मतलब यह हुआ कि हर 6 मौतों में एक मौत का कारण कैंसर है।

वर्ल्ड कैंसर डे की थीम (World Cancer Day theme)

इस साल यानी 2019 में विश्व कैंसर दिवस की थीम 'मैं और मैं कर सकता हूं' (I Am and I Will) है। इसका मतलब यह है कि कोई भी व्यक्ति अपने इरादे को पक्का करके कैंसर को खत्म करने में सहायता कर सकता है। चलिए जानते हैं कि नाखून से आपको कैंसर का कैसे पता चल सकता है- 

ब्यूटी टेक्नीशियन मैनीकुरिस्ट जीन स्किनर ने सबसे पहले नाखून के कलर को देखकर स्किन कैंसर के इस अजीब लक्षण का अनुभव किया था। साल 2017 में उन्होंने पाया कि उनके नाखून के नीचे एक सीधी गहरी धारी थी।  

उसने अनुमान लगाया था कि नाखून के नीचे इस तरह की अजीब लाइन बनने का कारण कैल्शियम की कमी, ब्लड ब्लिस्टर या कोई जेनेटिक मार्क हो सकता है। हालांकि उसे इस तरह के लक्षणों की जानकारी थी तो उन्होंने इसे मेलेनोमा का ही लक्ष्ण समझा। 

सबंगुअल मेलानोमा (Subungual melanoma) के लक्षण

अमेरिकन एकेडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी (एएडी) के अनुसार, सबंगुअल मेलानोमा (Subungual melanoma) को नेल मेलानोमा के नाम से जाना जाता है, यह एक स्किन कैंसर है जो नाखून के नीचे होता है। यह 0।7 से 3।5 प्रतिशत लोगों को प्रभावित करता है। इसके लक्षणों को पता लगाना मुश्किल है लेकिन हाथ या पैर के नाखून के नीचे काली या भूरे कलर की लाइन बनना इसके लक्षण हो सकते हैं। 

इन बातों का भी रखें ध्यान

नाखून के नीचे काले रंग की धारी पड़ना ही स्किन कैंसर का एकमात्र लक्षण नहीं है। इसके लक्षणों में नाखून की आसपास की स्किन का काला पड़ना, खून आना, पस बनना, नाखूनों का टूटना आदि भी हैं। 

सबंगुअल मेलानोमा (Subungual melanoma) का इलाज

इससे बचने के लिए प्रारंभिक निदान महत्वपूर्ण हो सकता है, इसलिए इस तरह का कोई भी लक्षण दिखने पर अपने चिकित्सक की तुरंत सलाह लें। खासकर अगर आपके नाखून के आसपास कोई काली धारी बन रही है, तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए। 

English summary :
world Cancer day 4 February 2019 Theme, Awareness, Cause, Skin cancer Symptoms: Skin can single symptom are very common of skin cancer that you may not know about, which may look very common in your nails.


Web Title: world cancer day special, cancer awareness day, causes of cancer, skin cancer symptoms

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे