World Arthritis Day: गठिया रोग क्या है, किसे है गठिया का ज्यादा खतरा, लक्षण और बचने के उपाय

By उस्मान | Published: October 10, 2020 11:10 AM2020-10-10T11:10:36+5:302020-10-10T11:10:36+5:30

गठिया रोग के घरेलू उपचार : एक्सपर्ट्स मानते हैं कि रोजाना एक या दो घंटे सुबह की धूप लेने से जल्दी राहत मिलती है

World Arthritis Day: What is Arthritis, causes, signs and symptoms, prevention tips and treatment in Hindi | World Arthritis Day: गठिया रोग क्या है, किसे है गठिया का ज्यादा खतरा, लक्षण और बचने के उपाय

गठिया के घरेलू उपचार

Highlightsकोरोना और गठिया रोगियों को दी जाने वाली दवा के केमिकल काफी हद तक समानगठिया रोगियों को आमजन की तरह कोरोना से सतर्क और सावधान रहने की जरूरत डायबिटीज के मरीजों को ज्यादा खतरा

World Arthritis Day: हर साल 12 अक्टूबर को विश्व गठिया दिवस मनाया जाता है। आर्थराइटिस (गठिया) मरीजों की तादाद में रोजाना वृद्धि हो रही है। एम्स रियूमेटोलॉजी विभाग से संबंधित मरीजों की तादाद करीब 25 फीसदी बढ़ गई है।

एम्स रियूमेटोलॉजी विभागाध्यक्ष्ज्ञ प्रो. उमा कुमार कहती हैं कि हाल ही में एम्स ने गठिया रोगियों पर एक अध्ययन किया तो पता चला कि कोरोना और गठिया रोगियों को दी जाने वाली दवा के केमिकल काफी हद तक समान है। 

गठिया रोग लक्षण

गठिया रोग के लक्षणों में जोड़ों में दर्द, सूजन और जकड़न का आना। शरीर के अन्य भागों में सूजन बढ़ सकती है। गठिया रोग के लक्षण धीरे-धीरे और कई हफ्तों में बढ़ते हैं, लेकिन कुछ मामलों में ये बढ़त जल्दी देखने को मिल सकती है।

Arthritis Symptoms Home Remedies How To Prevent Health Tips In Hindi - Health Tips: गठिया की तरफ इशारा करते हैं ये लक्षण, जानिए इससे बचने के घरेलू तरीके - Hindi Rush - lifestyle

गठिया के कारण

ऐसा माना जाता है कि कुछ लोगों में गठिया जेनेटिक समस्या है। यानी अगर आपके परिवार में किसी को यह समस्या थी तो संभव है आपको भी हो जाए। अन्य मामलों में चोट, संक्रमण, शुगर, आहार की आदतें गठिया का कारण बन सकती हैं।

किसे हैं गठिया रोग का ज्डायादा खतरा

प्रो. उमा कुमार ने कहा कि हाल ही में एम्स ने 1000 गठिया रोगियों पर अध्ययन किया। जिससे यह पता चला कि मधुमेह, उच्च रक्तचाप वाले मरीजों में कोरोना संक्रमण का जितना ज्यादा खतरा है, उतना खतरा गठिया रोगियों को नहीं है। 

गठिया के घरेलू उपचार

योगासन

इसलिए गठिया रोगियों को आमजन की तरह कोरोना से सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अध्ययन में यह भी पता चला है कि जो लोग ऑर्थराइटिस रोग से पीडित हैं, उन्हें नियमित दवा सेवन के साथ योगा भी कराना चाहिए। इससे रोगी की स्थिति में तेजी से सुधार होता है।

रोजाना एक घंटे की धूप

इसकी वजह यह भी है कि गठिया रोगियों को दी जाने वाली दवाओं में हाईड्रोक्सी, एस्ट्रोएड होते हैं। यह कैमिकल कोरोना की दवा में भी दिए जाते हैं। खास बात यह है कि हड्‌डी रोगियों को विटामिन-डी लेने के लि धूप सेंकने की सलाह भी दी जाती है।

विटामिन-डी इम्युनिटी बढ़ाने में काफी कारगर है। ऐसे में लोगों को यही सलाह है कि वह सर्दियों में पार्क में एक से दो घंटे धूप जरूर लें। इससे उनकी इम्युनिटी भी मजबूत होगी। इसके अलावा योगा करें, जिससे बढ़ते प्रदूषण और गिरती इम्युनिटी सुधर सके।

गठिया के जोखिम कारक

ठंड
एम्स रियूमेटोलॉजी विभागाध्यक्ष् प्रो. उमा कुमार ने कहा कि 12 अक्टूबर को विश्व ऑर्थराइटिस दिवस है। मौसम में भी बदलाव आ रहे हैं। ठंड बढ़ने के साथ ही दिल्ली गैस चैंबर में तब्दील होने लगती है। जिससे गठिया रोगियों की स्थिति गंभीर हो जाती है।

Arthritis pain treatment - heat, exercise, supplements and lift your mood | Express.co.uk 

प्रदूषण 
प्रो. उमा कहती हैं कि पिछले साल प्रदूषण और गठिया के बीच संबंध जानने के लिए 350 लोगों पर अध्ययन किया गया। ये दिल्ली में 10 वर्ष से भी ज्यादा समय से रह रहे थे। इनमें से करीब 20 फीसदी रोगियों में प्रदूषण से गठिया होने की पुष्टि हुई थी।

धूल के महीने कण पीएम 2.5 और उससे सूक्ष्म कण शरीर में पहुंचने के बाद रक्त में मिलकर कई तरह के दुष्प्रभाव सामने लाते हैं। इन्हीं में से कई जहरीले कण इंसान के जोड़ों पर भी वार करते हैं।

Web Title: World Arthritis Day: What is Arthritis, causes, signs and symptoms, prevention tips and treatment in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे