लाइव न्यूज़ :

Women's Day Gifts Ideas: कोरोना काल में महिला दिवस पर दें 8 तरह के खास गिफ्ट्स, हेल्दी एंड फिट रहने में मिलेगी मदद

By उस्मान | Updated: March 8, 2021 10:55 IST

International Women's Day 2021: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मां, बहन, पत्नी और प्रेमिका को दें ये हेल्दी गिफ्ट

Open in App
ठळक मुद्देकोरोना काल में हेल्दी एंड फिट रहने में मिलेगी मददसेहत को दुरुस्त रखती हैं ये चीजेंइस बार गैजेट नहीं, फिटनेस टूल्स करें गिफ्ट

International Women's Day: हर साल 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता ह। यह दिवस विश्व स्तर पर मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य महिलाओं के संघर्षों और उपलब्धियों पर प्रकाश डालना है। इस साल यानी महिला दिवस 2021 की थीम है ‘Choose To Challenge’ है। 

इस दिन आप अपनी बहन, मां, टीचर या किसी जानने वाली महिला मित्र या रिश्तेदार को कुछ खास गिफ्ट देकर सम्मानित कर सकते हैं। गिफ्ट में मोबाइल, चॉकलेट, फूल, जूते, कपड़े, घड़ी, गैजेट जैसी चीजें देना एक आम बात है।

अगर इस बार आप उन्हें कुछ स्पेशल देना चाहते हैं, हम आपको मदद कर सकते हैं. हम आपको कुछ हेल्दी गिफ्ट्स का सुझाव दे रहे हैं, जो उन्हें हेल्दी और फिट रखने में हेल्प कर सकते हैं। 

जिम मेंबरशिपअगर आप अपने लवर को हमेशा हेल्दी और फिट देखना चाहते हैं, तो उसे इस बार कोई बेवजह का महंगा गिफ्ट न देकर जिम की मेंबरशिप गिफ्ट कर दें। आजकल फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए कई जिम में सालभर के लिए जिम मेंबरशिप उपलब्ध है। इसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि आपके काफी पैसे बच सकते हैं और फिटनेस के लिए आपका प्यार भी बढ़ेगा। 

मेडिकल चेकअप अगर आपने नोटिस किया है कि आपकी बहन साल में कई बार डॉक्टर के चक्कर लगाती है, तो यह गिफ्ट उसके लिए बेहतर हो सकता है। आजकल ऐसी सुविधा उपलब्ध हैं जो घर आकर पूरा मेडिकल चेकअप करते हैं।

ग्रीन टी हैम्पर अगर वो फिटनेस का ध्यान रखती है तो उसके लिए हेल्दी स्नैक्स के साथ ग्रीन टी हैम्पर एक बेहतर गिफ्ट हो सकता है। कई अध्ययनों में इस बात का जिक्र है कि नियमित रूप से ग्रीन टी का सेवन करने से वजन कम करने में मदद मिल सकती है।

फिटनेस बैंडआज की महिलाएं अपनी फिटनेस को लेकर काफी एक्टिव होती है। अपने घर और ऑफिस के काम से समय निकालकर वो अपनी फिटनेस पर भी ध्यान देती हैं। इसलिए उनके लिए सबसे अच्छा तोहफा फिटनेस बैंड हो सकता है।

फिटनेस ट्रैकरबाजार में पर बहुत सारे अलग-अलग प्रकार के फिटनेस ट्रैकर हैं। आपको अपने लवर के लिए किसी बेस्ट का चयन करना चाहिए। ऑनलाइन कई बेस्ट फिटनेस ट्रैकर मिलते हैं, जो वाटरप्रूफ और उन्हें किसी भी डिवाइस के साथ सिंक किया जा सकता है। इससे आपका फिटनेस के प्रति झुकाव बढ़ेगा और आपको हेल्दी रहने में मदद मिलेगी। 

स्पोर्ट्स आइटम्स अगर उन्हें फूटबाल, बैडमिंटन जैसा कोई खेल पसंद है, तो आप उसे उससे जुड़ा कोई आइटम उसे गिफ्ट कर सकते हैं। जाहिर है स्पोर्ट्स एक्टिविटी में शामिल होने से वो हमेशा हेल्दी और फिट रह सकती है।  

हेल्दी स्नैक्स हर बार उन्हें मिठाई या चॉकलेट देने हेल्दी आइडिया नहीं है। इसके बजाय आप उसे कुछ हेल्दी स्नैक्स दे सकते हैं। मसलन आप उसे नारियल, गुड़, नट्स, काले चने, पीनट, सीड्स आदि से बनी कुछ चीजें दे सकते हैं।  

फोम रोलर यह एक ऐसा उपकरण है जिससे मांसपेशियों में दर्द से राहत पाने में मदद मिलती है। फोम रोलर शरीर के सभी दबाव बिंदुओं से तनाव को दूर करने और मांसपेशियों को किसी भी समय ठीक करने में मदद मिलती है।

टॅग्स :अंतरराष्ट्रीय महिला दिवसहेल्थ टिप्सफिटनेस टिप्सघरेलू नुस्खे
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत