International Women's Day: हर साल 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता ह। यह दिवस विश्व स्तर पर मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य महिलाओं के संघर्षों और उपलब्धियों पर प्रकाश डालना है। इस साल यानी महिला दिवस 2021 की थीम है ‘Choose To Challenge’ है।
इस दिन आप अपनी बहन, मां, टीचर या किसी जानने वाली महिला मित्र या रिश्तेदार को कुछ खास गिफ्ट देकर सम्मानित कर सकते हैं। गिफ्ट में मोबाइल, चॉकलेट, फूल, जूते, कपड़े, घड़ी, गैजेट जैसी चीजें देना एक आम बात है।
अगर इस बार आप उन्हें कुछ स्पेशल देना चाहते हैं, हम आपको मदद कर सकते हैं. हम आपको कुछ हेल्दी गिफ्ट्स का सुझाव दे रहे हैं, जो उन्हें हेल्दी और फिट रखने में हेल्प कर सकते हैं।
जिम मेंबरशिपअगर आप अपने लवर को हमेशा हेल्दी और फिट देखना चाहते हैं, तो उसे इस बार कोई बेवजह का महंगा गिफ्ट न देकर जिम की मेंबरशिप गिफ्ट कर दें। आजकल फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए कई जिम में सालभर के लिए जिम मेंबरशिप उपलब्ध है। इसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि आपके काफी पैसे बच सकते हैं और फिटनेस के लिए आपका प्यार भी बढ़ेगा।
मेडिकल चेकअप अगर आपने नोटिस किया है कि आपकी बहन साल में कई बार डॉक्टर के चक्कर लगाती है, तो यह गिफ्ट उसके लिए बेहतर हो सकता है। आजकल ऐसी सुविधा उपलब्ध हैं जो घर आकर पूरा मेडिकल चेकअप करते हैं।
ग्रीन टी हैम्पर अगर वो फिटनेस का ध्यान रखती है तो उसके लिए हेल्दी स्नैक्स के साथ ग्रीन टी हैम्पर एक बेहतर गिफ्ट हो सकता है। कई अध्ययनों में इस बात का जिक्र है कि नियमित रूप से ग्रीन टी का सेवन करने से वजन कम करने में मदद मिल सकती है।
फिटनेस बैंडआज की महिलाएं अपनी फिटनेस को लेकर काफी एक्टिव होती है। अपने घर और ऑफिस के काम से समय निकालकर वो अपनी फिटनेस पर भी ध्यान देती हैं। इसलिए उनके लिए सबसे अच्छा तोहफा फिटनेस बैंड हो सकता है।
फिटनेस ट्रैकरबाजार में पर बहुत सारे अलग-अलग प्रकार के फिटनेस ट्रैकर हैं। आपको अपने लवर के लिए किसी बेस्ट का चयन करना चाहिए। ऑनलाइन कई बेस्ट फिटनेस ट्रैकर मिलते हैं, जो वाटरप्रूफ और उन्हें किसी भी डिवाइस के साथ सिंक किया जा सकता है। इससे आपका फिटनेस के प्रति झुकाव बढ़ेगा और आपको हेल्दी रहने में मदद मिलेगी।
स्पोर्ट्स आइटम्स अगर उन्हें फूटबाल, बैडमिंटन जैसा कोई खेल पसंद है, तो आप उसे उससे जुड़ा कोई आइटम उसे गिफ्ट कर सकते हैं। जाहिर है स्पोर्ट्स एक्टिविटी में शामिल होने से वो हमेशा हेल्दी और फिट रह सकती है।
हेल्दी स्नैक्स हर बार उन्हें मिठाई या चॉकलेट देने हेल्दी आइडिया नहीं है। इसके बजाय आप उसे कुछ हेल्दी स्नैक्स दे सकते हैं। मसलन आप उसे नारियल, गुड़, नट्स, काले चने, पीनट, सीड्स आदि से बनी कुछ चीजें दे सकते हैं।
फोम रोलर यह एक ऐसा उपकरण है जिससे मांसपेशियों में दर्द से राहत पाने में मदद मिलती है। फोम रोलर शरीर के सभी दबाव बिंदुओं से तनाव को दूर करने और मांसपेशियों को किसी भी समय ठीक करने में मदद मिलती है।